7 साल तक पुराना नहीं होगा Motorola का नया Signature स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स में कैसा है?

Motorola Signature: मोटोरोला ने CES में नया Signature स्मार्टफोन पेश किया. Snapdragon 8 Gen 5, 50MP Sony LYTIA कैमरे और सात साल तक अपडेट सपोर्ट के साथ. कीमत लगभग ₹82,000.

By Rajeev Kumar | January 9, 2026 5:25 PM

Motorola Signature: मोटोरोला ने CES मंच पर अपना नया फ्लैगशिप ‘Signature’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की नयी Signature सीरीज का पहला मॉडल है, जिसे प्रीमियम डिजाइन, हाई-एंड परफॉर्मेंस और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट पॉलिसी के साथ पेश किया गया है. सात साल तक अपडेट देने का दावा इसे खास बनाता है.

मोटोरोला का सबसे टिकाऊ और स्टाइलिश डिवाइस

लेनोवो-स्वामित्व वाली मोटोरोला ने इस फोन को एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम और ट्विल लिनेन-प्रेरित टेक्सचर के साथ तैयार किया है. कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे टिकाऊ और स्टाइलिश डिवाइस है. कीमत यूरोप में 899.99 यूरो (करीब ₹82,000) रखी गई है और इसे दो कलर ऑप्शन- Pantone Carbon और Pantone Martini Olive में उतारा गया है.

पावर यूजर्स के लिए आकर्षक विकल्प

Signature स्मार्टफोन उन यूजर्स को टारगेट करता है जो लंबे समय तक भरोसेमंद सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहते हैं. सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा एंड्रॉयड इकोसिस्टम में एक बड़ा बदलाव है. साथ ही, 5,200mAh बैटरी और 90W Turbo Power चार्जिंग इसे पावर यूजर्स के लिए आकर्षक विकल्प बनाती है.

फीचर्स की भरमार

फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है. डिस्प्ले 6.8-इंच LTPO AMOLED है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 6,200 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. Pantone-validated स्क्रीन कलर और स्किन टोन एक्यूरेसी पर जोर देती है.IP68 + IP69 रेटिंग और MIL-STD 810H10 सर्टिफिकेशन इसे डस्ट, वॉटर और शॉक-रेसिस्टेंट बनाते हैं.

Apple और Samsung से मुकाबला

कैमरा सेटअप में Sony LYTIA सेंसर का इस्तेमाल किया गया है- 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ. फ्रंट में भी 50MP LYTIA 500 सेंसर दिया गया है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Signature सीरीज मोटोरोला को प्रीमियम सेगमेंट में नयी पहचान दिला सकती है, खासकर Apple और Samsung के मुकाबले.

प्रीमियम स्मार्टफोन सेग्मेंट में पकड़ मजबूत करेगी मोटोरोला

फोन फिलहाल मध्य-पूर्व, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक में उपलब्ध होगा. भारत में लॉन्च की आधिकारिक तारीख अभी तय होनी बाकी है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ही यहां पेश कर सकती है. मोटोरोला का फोकस अब प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है.

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 15 बनाम OnePlus 15: कौन है बेहतर स्मार्टफोन?

यह भी पढ़ें: CES 2026: फोल्डेबल सेगमेंट में Motorola Razr Fold की हुई एंट्री, मिलेगा बुक-स्टाइल डिजाइन, AI फीचर्स और 50MP ट्रिपल कैमरा