Merry Christmas 2025 Wishes: घंटियों की झंकार और खुशियों की बहार, इन प्यार भरे संदेशों के साथ अपनों को भेजें क्रिसमस की सौगात
Merry Christmas 2025 Wishes: आज क्रिसमस पर अपनों को भेजिए खास शुभकामना संदेश. यहां खास आपके लिए क्रिसमस स्पेशल विशेज, इमेज और स्टेटस दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते हैं.
Merry Christmas 2025 Wishes, Images, Status: आज 25 दिसंबर यानी क्रिसमस है. क्रिसमस अपनों के बीच खुशियां, प्यार और अपनापन बांटने का सबसे खूबसूरत त्योहार है. आज के दिन सभी अपने दोस्तों, बच्चों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स देंगे, क्रिसमस पार्टी करेंगे और खूब मस्ती भी. ऐसे में अगर आप आज के इस खास मौके पर अपनों को क्रिसमस की बधाई देना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ खास क्रिसमस 2025 की प्यारी शुभकामनाएं. साथ ही कुछ इमेज और स्टेटस भी, जिसे आप अपने व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी पोस्ट कर सकते हैं.
क्रिसमस 2025 की प्यारी शुभकामनाएं | Merry Christmas 2025 Wishes in Hindi
- सर्द हवाओं में घुला प्यार,
घंटियों की मीठी झंकार,
हर सपना पूरा हो आपका,
क्रिसमस लाए खुशियों की बहार.
आपको और आपकी फैमिली को मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार.
- लाल टोपी, सफेद दाढ़ी,
सांता की है प्यारी सवारी,
तोहफों से भर जाए झोली आपकी,
आपकी क्रिसमस हो सबसे न्यारी.
- तारों सा चमके हर सपना,
तोहफे से भरे हर कोना,
आपको हंसी, खुशी और प्यार मिले,
आपका क्रिसमस बन जाए सबसे सुहाना.
मेरी क्रिसमस.
- छोटी-छोटी खुशियां, प्यारे से गिफ्ट,
क्रिसमस लाए हंसी का लिफ्ट,
आपके सपनों को मिले नयी उड़ान,
आपको और आपकी फैमिली को क्रिसमस की शुभकामना.
- सांता की हंसी, खुशियों की बहार,
क्रिसमस लाया प्यार ही प्यार,
अपनों का साथ बना रहे सदा,
क्रिसमस लाए खुशियों की सौगात.
- ट्री की रौशनी, केक की मिठास,
दिलों में बस जाए अपनापन खास,
हर दिन हो खुशियों से भरा,
क्रिसमस 2025 दे नई आस.
- सांता आएं हंसते-हंसते,
तोहफे लाएं खुशियों के,
आपका हर सपना सजे,
क्रिसमस हो रंगीन सबसे.
Merry Christmas
- दुआ है इस पावन दिन,
मुस्कान सजे हर एक मन,
प्यार, शांति और खुशियां मिलें,
आपकी क्रिसमस हो सबसे शानदार.
मेरी क्रिसमस.
- चमकते तारे, रोशनी से भरी रात,
अपनों का साथ हो हर पल,
खुशियों से भरा हो सबका जीवन
मेरी क्रिसमस.
- सांता की दस्तक हो दरवाजे पर,
मुस्कान खिल जाए हर चेहरे पर,
तोहफों संग ढेर सारा प्यार,
क्रिसमस लाए खुशियों की बहार.
मेरी क्रिसमस.
व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए क्रिसमस विशेज स्टेटस | Merry Christmas Status for WhatsApp, Instagram and Facebook (Hindi)
- प्यार, शांति और खुशियों से भरा हो आपका दिन. आपको और आपकी फैमिली को मेरी क्रिसमस.
- सांता आएं, ढेर सारी खुशियां और तोहफे लाएं. मेरी क्रिसमस.
- हर आने वाला दिन हो खुशियों और उजाले से भरा. क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
- घंटियों की झंकार और खुशियों की बहार, मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार.
- इस क्रिसमस सिर्फ ट्री और घर नहीं दिल को भी सजाओ. Merry Christmas.
- क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार, साथ में खुशियां और अपनों का प्यार. मेरी क्रिसमस.
- क्रिसमस की रौनक में निखरे आपके चेहरे की मुस्कान, मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार.
यह भी पढ़ें: Merry Christmas क्यों कहते हैं? Happy Christmas नहीं, जानें इसके पीछे की वजह
यह भी पढ़ें: Christmas Tree Vastu Tips: घर में क्रिसमस ट्री लगाने से बदलता है भाग्य, जानें इसे रखने की सही दिशा
