कइयों को नहीं पता SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का मतलब? जान गए तो नहीं फंसेंगे स्कैम में
Meaning of SMS Codes: हर दिन साइबर ठग के मामले बढ़ते हो जा रहे हैं. ठग आसानी से फर्जी मैसेज भेज लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम इन मैसेज को सही समय पर पहचानें और खुद को साइबर ठगी से बचाएं. दरअसल, मैसेज में एक अलग कोड लिखे होते हैं, जिससे आसानी से आप जान सकते हैं कि मैसेज कहां से आया है. यहां जानिए क्या है कोड्स और क्या होता है मतलब.
Meaning of SMS Codes: आज के समय में साइबर ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. साइबर ठग लोगों को फर्जी मैसेज या कॉल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ठगों द्वारा ज्यादातर ऑफर, सेल्स या फिर नौकरी के फर्जी मैसेज भेजे जाते हैं. जिनके झांसे में आसानी से कोई भी आ जाता है और उत्सुकता में ठगों को ठगी करने का खुद न्यौता भी दे देता है. ऐसे में जरूरी है कि हम इस तरह के मैसेज को पहचान कर खुद को ठगने से बचा सकें. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. आपको बता दें कि, ठगों द्वारा भेजे गए मैसेज को आप आसानी से पहचान सकते हैं और खुद को सेफ रख सकते हैं. यहां जानिए कैसे.
SMS के पीछे दिए होते हैं स्पेशल कोड्स
आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि हमारे स्मार्टफोन में आने वाले नॉर्मल मैसेजेस में कई तरह के SMS आते हैं. जिनमें कुछ ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन या किसी भी सेल साइट के होते हैं. कुछ SMS सरकार द्वारा तो कुछ सर्विस SMS होते हैं. लेकिन ये SMS एक कोड के साथ आते हैं. जिससे ये पता चल जाता है कि SMS कोई फ्रॉड नहीं बल्कि ऑफिशियल और भरोसेमंद है. ऐसे में अगर आप इस कोड्स का मतलब जान जाएं तो आप आसानी से स्कैम और फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं.
क्या हैं ये कोड्स
लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए TRAI ने सख्ती बरखते हुए एक नियम लागू किया है. जिसके तहत मैसेज भेजने के लिए कंपनी को पहले TRAI में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद TRAI SMS टाइप के अनुसार कंपनी को एक कोड देता है. बता दें कि TRAI ने हर कंपनी के लिए अलग कोड रखा है. ट्राई ने इन कोड्स को चार कैटेगरी ‘S’, ‘P’, ‘G’ और ‘T’ में बांटा है. जिससे यूजर्स को आसानी से समझ आ जाए कि SMS प्रोमोशनल है, सरकारी है या फिर कुछ और है.
‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ कोड्स का क्या है मतलब?
S– SMS के आईडी के लास्ट में अगर S लिखा हुआ है, तो उसका मतलब है कि ये SMS सर्विस मैसेज है. यानी कि इस तरह के मैसेज बैंक, टेलीकॉम सर्विस, ट्रांजैक्शन नोटिफिकेशन के लिए आते हैं. इस तरह के मैसेज यूजर को कंपनी किसी भी सर्विस के बारे में जानकारी देने के लिए भेजती है.
P- अगर SMS के आईडी के लास्ट में P है, तो इसका मतलब है कि ये मैसेज प्रोमोशनल है. यानी कि यह एक तरह से किसी ब्रांड या कंपनी का विज्ञापन (Ad) है. जैसे फ्लिपकार्ट कि ओर से आने वाले मैसेज.
G- SMS के लास्ट में अगर G लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है कि यह SMS सरकार कि ओर से आपको भेजा गया है. इस तरह के सरकारी मैसेज किसी जरूरी जानकारी या किसी चीज को अलर्ट करने के लिए भेजे जाते हैं.
T- SMS के आईडी में अगर लास्ट में T है, तो इसका मतलब यह मैसेज ट्रांजैक्शन से जुड़ा है.
कैसे बचाएगा स्पैम से
जैसा कि हमने आपको बताया कि किसी भी कंपनी को SMS भेजने के लिए पहले TRAI में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके फोन में बिना S, P, G या T कोड वाले SMS आते हैं, तो फिर आप को उस समय अलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि, बिना कोड वाले SMS स्पैम यानी ठगों द्वारा भेजे जाते हैं. ठगों द्वारा भेजे गए SMS ज्यादातर ऑफर या नौकरी से जुड़े होते हैं. जिसमें एक फर्जी लिंक भी होता है. ऐसे में अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में किसी भी SMS पर दिए गए लिंक को ओपन करने से पहले जांच-परख लें.
यह भी पढ़ें: Online Gaming: सरकार को नया कानून लाने की जरूरत क्यों पड़ी? पीएम मोदी ने बताया
यह भी पढ़ें: AC, TV, डिशवॉशर, मॉनिटर और प्रोजेक्टर भी होंगे सस्ते, अब खरीदारी में होगी हजारों की बचत
यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale 2025: इस दिन से शुरू होगा सेल का महाकुंभ, iPhone से लेकर सब कुछ मिलेगा सस्ता
