Jio और Airtel के ये 3 रिचार्ज प्लान केवल नंबर चालू रखने के लिए हैं बेस्ट

Keep Number Active Recharge Jio Airtel: एयरटेल और जियो के ऐसे तीन रिचार्ज प्लान, जो सिर्फ नंबर एक्टिव रखने के लिए हैं. जानिए ₹469, ₹548 और ₹448 वाले प्लान की डिटेल्स

By Rajeev Kumar | August 14, 2025 8:29 PM

Keep Number Active Recharge Jio Airtel: टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी से परेशान यूजर्स के लिए राहत की खबर

आजकल मोबाइल यूजर्स सिर्फ अपना नंबर चालू रखने के लिए भी महंगे रिचार्ज कराने को मजबूर हैं. लेकिन Airtel और Jio ने कुछ ऐसे प्लान पेश किये हैं, जो कम खर्च में लंबी वैधता और जरूरी सुविधाएं देते हैं. अगर आप भी सिर्फ नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो ये तीन प्लान आपके लिए परफेक्ट हैं.

Airtel का ₹469 वाला प्लान: कॉलिंग फ्री, डेटा नहीं

वैधता: 84 दिन

बेनिफिट्स: अनलिमिटेड कॉलिंग + 900 SMS

डेटा: नहीं मिलेगा

किसके लिए: जो सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए नंबर चालू रखना चाहते हैं.

Airtel का ₹548 वाला प्लान: थोड़ा डेटा + लंबी वैधता

वैधता: 84 दिन

बेनिफिट्स: अनलिमिटेड कॉलिंग + 7GB डेटा

किसके लिए: जिन्हें कॉलिंग के साथ थोड़ा डेटा भी चाहिए.

Jio का ₹448 वाला प्लान: बैलेंस ऑफर

वैधता: 84 दिन

बेनिफिट्स: कॉलिंग, SMS और सीमित डेटा

किसके लिए: Jio यूजर्स जो नंबर चालू रखने के साथ बेसिक यूसेज भी चाहते हैं.

नंबर चालू रखने के लिए अब महंगे रिचार्ज की जरूरत नहीं

अगर आप सिर्फ नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो Airtel और Jio के ये प्लान आपके लिए सबसे किफायती विकल्प हैं. लंबी वैधता, कॉलिंग और SMS जैसी बेसिक सुविधाएं इन रिचार्ज में मिलती हैं.

ऑफर की उपलब्धता क्षेत्र और यूजर प्रोफाइल के अनुसार बदल सकती है. रिचार्ज से पहले इसकी पुष्टि जरूर करें.

BSNL का तगड़ा धमाका! ले आया 84 दिनों वाला सस्ता प्लान, 3GB डेली डेटा के साथ, कीमत सुन चौंक जाएंगे

Jio के इन दो प्लान्स की कीमत में सिर्फ 50 रुपये का फर्क, लेकिन कौन रहेगा आपके लिए फायदेमंद, जाने यहां

Airtel का डबल धमाका, अनलिमिटेड डेटा के साथ दे रहा Amazon-Netflix Free

BSNL यूजर्स की निकल पड़ी! FREE में मिल रहा महीने भर के लिए मुफ्त इंटरनेट, ऑफर बस इस दिन तक

200 दिनों तक नॉन स्टॉप चलेगा Jio का यह प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा से साथ मिलेगा OTT का मजा