Jolla Phone: न Android न iOS ये फोन चलता है अलग ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर, प्राइवेसी फीचर्स देख बोल पड़ेंगे- वाह

Jolla Phone: फिनलैंड की कंपनी Jolla एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में अपने नए Jolla Phone के साथ लौट आई है. यह फोन का पूरा फोकस यूजर की प्राइवेसी पर है. इसमें यूजर खुद बैटरी बदल सकते हैं, साथ ही इसमें Android ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है. फिलहाल ये फोन यूरोप में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

By Ankit Anand | December 8, 2025 6:52 PM

Jolla Phone: आज स्मार्टफोन मार्केट में सिर्फ दो बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम बचे हैं पहला Android और दूसरा iOS. अगर आप आज कोई भी नया फोन खरीदेंगे, तो वह आमतौर पर इन्हीं में से किसी एक पर चलेगा. ब्लैकबेरी और विंडोज फोन वाले दिन अब काफी पीछे छूट चुके हैं. लेकिन अगर आप Android और iOS दोनों से थक चुके हैं और कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. फिनलैंड की कंपनी Jolla एक ऐसा फोन लेकर आई है जो Linux OS पर चलता है.

अगर आपको Jolla नाम सुनकर कुछ याद आ रहा है, तो हां ये वही कंपनी है जिसने 2013 में Sailfish OS वाला फोन लॉन्च किया था. Sailfish एक लिनक्स-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. अब कंपनी अपना नया डिवाइस Jolla Phone लेकर आई है, जो पिछले मॉडल से एक कदम आगे है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Jolla Phone में मिलता है Sailfish OS 5

Jolla Phone Sailfish OS 5 पर चलता है. यह कंपनी का Linux-बेस्ड मोबाइल प्लेटफॉर्म है. फिनलैंड की इस कंपनी का कहना है कि Sailfish अभी तक का एकमात्र कमर्शियली सक्सेसफुल यूरोपीय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो पिछले 12 सालों से मार्केट में मौजूद है.

प्राइवेसी का रखा गया है पूरा ध्यान 

कंपनी का कहना है कि उसके सॉफ्टवेयर में किसी तरह की ट्रैकिंग या डेटा कलेक्शन नहीं होती. उनकी बात के मुताबिक, Sailfish में ना कोई ट्रैकर है, ना बैकग्राउंड डेटा कलेक्शन, और ना ही अंदर कहीं Google Play Services छिपी हुई हैं. प्राइवेसी पर यह फोकस और गूगल के इकोसिस्टम से दूरी उन यूजर्स को पसंद आ सकती है जो अपनी डिजिटल लाइफ पर ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं.

Jolla Phone में ऐप्स कैसे चलेंगे?

सच कहें तो आज स्मार्टफोन मार्केट में Android और iOS का लगभग एकछत्र राज सिर्फ ऐप्स की वजह से है. Windows Phone या MeeGo जैसे प्लेटफॉर्म कभी मुकाबला नहीं कर पाए क्योंकि उनके पास हजारों ऐप्स और गेम्स का सपोर्ट नहीं था. Jolla इस कमी को अच्छे से समझता है, इसलिए Jolla Phone में Android ऐप्स चलाने की सुविधा दी गई है.

आप इस डिवाइस में Jolla AppSupport की मदद से Android ऐप्स चला सकते हैं. जरूरत पड़ने पर यूजर Android से जुड़े कंपोनेंट्स को बंद भी कर सकते हैं. फोन के बाईं तरफ दिए गए फिजिकल प्राइवेसी स्विच से कैमरा, माइक, ब्लूटूथ और सेंसर तुरंत बंद किए जा सकते हैं, जो दिखाता है कि यह फोन प्राइवेसी पर कितना फोकस करता है.

Jolla फोन के फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.36-inch FHD AMOLED
  • रैम: 12GB
  • स्टोरेज: 256GB + microSD कार्ड से 2TB तक बढ़ा सकते हैं
  • रीयर कैमरे: 50MP मेन + 13MP अल्ट्रावाइड
  • बैटरी: 5,500mAh
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Sailfish OS 5

Jolla Phone की कीमत

Jolla Phone फिलहाल प्री-ऑर्डर मॉडल पर उपलब्ध है. इसे बुक करने के लिए खरीदारों को पहले €99 (लगभग ₹10,409) की एडवांस राशि जमा करनी होती है. फोन की कुल प्री-ऑर्डर कीमत €499 (करीब ₹52,465) है. वहीं इसका फाइनल रिटेल प्राइस €599 से €699 (लगभग ₹62,980 से ₹73,495) के बीच रहने की उम्मीद है. ये सारी कीमतें ग्लोबल प्री-ऑर्डर के हिसाब से हैं. कंपनी ने अभी तक भारत में इसकी कीमत या लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: 10 दिन की बैटरी बैकअप और मजबूत बॉडी वाला फोन, फ्रंटलाइन वर्कर्स और डिफेंस कर्मियों के लिए है एकदम परफेक्ट