Sim चालू रखने का सबसे सस्ता जुगाड़! Jio, Airtel या Vi? जानें किसमें कम पैसे खर्च करके मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी
Best Validity Recharge Plan 2026: क्या आप भी अपनी दूसरी सिम सिर्फ इनकमिंग और OTP के लिए चालू रखना चाहते हैं? यहां देखें Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट और जानें किसमें है सबसे ज्यादा फायदा.
Best Validity Recharge Plan 2026: आज के समय में ज्यादातर लोग दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं. एक प्राइमरी सिम जिसे हम डेटा और कॉलिंग के लिए यूज करते हैं और दूसरी सेकेंडरी सिम जो बैंक अकाउंट या आधार से लिंक होती है. लेकिन मोबाइल टैरिफ महंगे होने के बाद इस दूसरी सिम को चालू रखना हर यूजर के एक बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि अपनी Sim चालू रखने के लिए किस कंपनी का रिचार्ज कराएं, तो यहां हम Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते 28 दिनों वाले प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
रिलायंस जियो | Reliance Jio
अगर आप जियो यूजर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. प्राइवेट कंपनियों में जियो का एंट्री-लेवल प्लान अभी भी दूसरों से थोड़ा सस्ता है. जियो के 189 रुपये के प्लान (JIo 189 recharge plan) में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2GB डेटा मिलता है. अगर आपको सिर्फ सिम चालू रखनी है और थोड़ी-बहुत बात भी करनी है, तो यह प्लान सबसे बेस्ट है.
एयरटेल | Airtel
एयरटेल ने अपने बेस प्लान्स की कीमतें थोड़ी बढ़ा दी हैं. अगर आप एयरटेल की सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो आपको जियो के मुकाबले थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. एयरटेल के 199 रूपये के (Airtel 199 recharge plan ) रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2GB डेटा मिलता है. वहीं, अगर आप रिचार्ज खत्म होने के बाद टॉप-अप नहीं कराते हैं, तो 7 दिन के अंदर इनकमिंग सेवा बंद हो सकती है.
वोडाफोन-आइडिया (वीआई) | Vodafone Idea (Vi)
वोडाफोन आइडिया (Vi) के प्लान्स की कीमतें भी एयरटेल के बराबर ही हैं. वोडाफोन आइडिया के 199 के रिचार्ज प्लान (vodafone idea 199 recharge plan) में 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है. Vi के महंगे प्लान्स में रात 12 से 6 बजे तक फ्री डेटा मिलता है, लेकिन इस सस्ते प्लान में वह सुविधा नहीं मिलती.
बीएसएनएल | BSNL
अगर आप अपनी सेकेंडरी सिम को बीएसएनएल (BSNL) में पोर्ट करा लेते हैं, तो आपकी बचत दोगुनी हो सकती है. BSNL के 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको 35 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इसमें कॉलिंग के लिए मिनट मिलते हैं. सिम को चालू रखने के लिए यह भारत का सबसे सस्ता प्लान है.
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: कीमत एक, फायदे अलग-अलग, जानिए 859 रुपये में कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनिफिट्स
यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vi: 300 से कम में जोरदार रिचार्ज प्लान किसका?
