Jio vs Airtel: 500 रुपये से कम में कौन दे रहा ज्यादा बेनेफिट्स

Jio vs Airtel: जियो और एयरटेल अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करते हैं. जिसमें से कुछ अनलिमिटेड डेटा तो कुछ लंबी वैलिडिटी के होते हैं. वहीं, ज्यादातर जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स मिलते-जुलते हैं. ऐसे में यहां जानिए 500 रुपये से कम में दोनों में से कौन सी कंपनी दे रही है ज्यादा फायदा.

By Shivani Shah | September 17, 2025 5:07 PM

Jio vs Airtel: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel में हमेशा से ही जबरदस्त टक्कर देखने को मिलता रहा है. दोनों ही कंपनियों के करोड़ों यूजर्स हैं और दोनों ही अपने यूजर्स को कई तरह के प्लान्स भी ऑफर करते हैं. लंबी वैलिडिटी से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा दोनों ही कंपनियां दे रही हैं. इतना ही नहीं, दोनों कंपनियों के कई प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स भी मिलते-जुलते हैं. जिस कारण यूजर्स भी कंफ्यूज रहते हैं कि दोनों कंपनियों में से कौन सी कंपनी ज्यादा बेनेफिट दे रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं 500 रुपये से कम में Jio और Airtel के प्रीपेड प्लान के बारे में कि किसके प्लान में ज्यादा बेनेफिट्स मिल रहे हैं.

Jio का 445 Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: डेली 100 फ्री SMS
  • डेटा: रोजाना 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनेफिट्स: Jio Anniversary Celebration Offer, 50GB JioAICloud Storage, Sony LIV, ZEE5, Discovery+, Sun NXT और FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio का 399 Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: डेली 100 फ्री SMS
  • डेटा: रोजाना 2.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनेफिट्स: Jio Anniversary Celebration Offer, 50GB JioAICloud Storage, JioHotstar

Airtel का 449 Plan

  • वैलिडिटी: 28 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: डेली 100 फ्री SMS
  • डेटा: रोजाना 4GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, 30GB गूगल वन स्टोरेज

Airtel का 429 Plan

  • वैलिडिटी: 30 दिन
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
  • SMS: डेली 100 फ्री SMS
  • डेटा: रोजाना 2.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)

कौन दे रहा ज्यादा बेनेफिट्स

जियो और एयरटेल के प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स कि बात करें तो, जियो 445 रुपये में जहां 2GB डेली डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. साथ ही कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. वहीं, एयरटेल 449 रुपये में डेली 4GB डेटा 28 दिनों के लिए ऑफर कर रहा है. साथ में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन और 30GB गूगल वन स्टोरेज ऑफर कर रहा है. ऐसे में देखा जाए तो डेटा के मामले में एयरटेल का प्लान ज्यादा बेस्ट है. दोनों में सिर्फ 4 रुपये का अंतर है.

वहीं, जियो के 399 रुपये वाले प्लान कि बात करें तो इसमें कंपनी यूजर्स को 28 दिनों के लिए कॉलिंग और डेली 2.5GB डेटा का फायदा दे रही है. दूसरी तरफ एयरटेल 429 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी दे रही है और जियो के जैसे ही डेटा का फायदा. ऐसे में आप जियो का प्लान ले सकते हैं. क्योंकि, जियो के प्लान में भले ही 28 दिनों की वैलिडिटी है लेकिन यह JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है.

Jio unlimited calling plan: 84 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा, कीमत 500 रुपये से भी कम

Airtel का बड़ा धमाका, अब हर दिन मिलेगा 4GB DATA, साथ में FREE ऐप्पल म्यूजिक और 30GB स्टोरेज का फायदा