Jio का ये प्लान है जबरदस्त, मिलेगी 98 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा, कीमत देख कहेंगे ‘पहले क्यों नहीं लिया’

अगर आप Jio यूजर हैं और सस्ते में अनलिमिटेड डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. क्योंकि, आज हम आपको Jio के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT का मजा भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें लंबी वैलिडिटी भी मिलेगी.

By Shivani Shah | September 2, 2025 11:29 AM

देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio के पोर्टफोलियो पर 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं. लेकिन एक प्लान ऐसा भी है, जो 84 दिनों से ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर करता है. जिसमें यूजर्स को पूरे 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस 98 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही डेली 2GB डेटा भी यूजर्स को मिलता है. यानी कि अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा होगा. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

जियो का 999 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 999 Recharge Plan Benefits

वैलिडिटी: 98 दिन

कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग

SMS: डेली 100 फ्री SMS

डेटा: डेली 2GB डेटा. अगर आप 5G यूजर हैं, तो आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

अन्य बेनेफिट्स: 98 दिनों तक JioTV और JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन. इसके अलावा 50GB JioAICloud में स्टोरेज का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.

Jio 999 rs recharge plan

949 रुपये का भी है प्लान | Jio Rs 949 Recharge Plan

Jio अपने यूजर्स को एक 949 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करता है. इस प्लान में भी कंपनी 999 रुपये वाले प्लान जैसे ही बेनेफिट्स देती है. यानी कि 949 रुपये में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS और हर दिन 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. बस इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, तो वहीं 999 रुपये वाले प्लान में 98 दिनों की वैलिडिटी. यानी कि पूरे 14 दिन एक्स्ट्रा.

कौन सा है बेहतर?

अगर आप सिर्फ डेटा के लिए जियो का 949 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो फिर आपके लिए 999 रुपये वाला प्लान ज्यादा बेहतर रहेगा. दोनों प्लान में बस 50 रुपये का ही फर्क है. ऐसे में 50 रुपये एक्स्ट्रा देने पर आपको एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी मिलेगी. जिससे आप 100 दिनों तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति पा सकते हैं.

मिस हो गया Bigg Boss का एपिसोड? तो Jio का ये प्लान है बेस्ट, 90 दिनों के लिए Free मिलेगा JioHotstar

200 दिनों तक चलता है Jio का यह प्लान, बेनिफिट्स देख तुरंत खुद और मम्मी-पापा का कर देंगे रिचार्ज