Jio का 84 दिनों वाला प्लान लूट रहा महफिल, सस्ते दाम में दे रहा अनलिमिटेड फायदे
Jio 799 Plan: जियो इस वक्त देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी है. कंपनी के पास ढेर सारे सस्ते और बढ़िया प्लान्स हैं. अगर आप भी जियो का सिम यूज करते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जो पूरे 84 दिन तक चलता है और कई बेनिफिट्स भी देता है.
Jio 799 Plan: अगर आप भी अपने फोन में जियो का सिम यूज कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. ऐसा इसलिए क्यूंकि जियो ने अपना प्लान पोर्टफोलियो में थोड़े बदलाव किये हैं. कंपनी अब ज्यादातर यूजर्स को लंबे समय तक चलने वाले रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. यानी अगर आप सस्ते और ज्यादा दिन तक चलने वाले प्लान ढूंढ रहे थे तो आपकी तलाश यहीं खत्म हो सकती है. जियो के इस प्लान ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. आइए आपको इस प्लान की जानकारी थोड़ी डिटेल में बताते हैं.
Jio का 799 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 799 रुपये है. इसे एक बार रिचार्ज करा लेने के बाद आपको पूरे 84 दिन तक दोबारा रिचार्ज की टेंशन नहीं रहेगी. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर चाहे एयरटेल हो, वीआई हो या फिर बीएसएनएल, बिना रुकावट अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही डेली 100 SMS फ्री भेजने को सुविधा भी मिलेगी.
डेटा की बात करें तो इस प्लान में रोजमर्रा के कामों के लिए आपको अच्छा-खासा इंटरनेट मिल जाता है. इसमें कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 126GB डेटा देती है. यानी हर दिन आपको 1.5GB तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका डेली डेटा खत्म हो जाता है, तो नेट स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी.
मिलते हैं एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
जियो का यह प्लान भी बाकी प्लान्स की तरह एक्स्ट्रा फायदे लेकर आता है. इस प्लान में आपको 90 दिन के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जहां आप नई मूवीज और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. साथ ही इसमें जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलेगा, जिससे आप बिना पैसे दिए ढेर सारे टीवी चैनल्स देख सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ 50GB का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi Plans Under 200: कम कीमत में अनलिमिटेड फायदे के साथ आते हैं ये प्लान्स, चेक करें डिटेल्स
यह भी पढ़ें: Jio 9th Anniversary Offer: यूजर्स को मिलेगा 3 दिन तक मुफ्त अनलिमिटेड डेटा, 1 महीने का रिचार्ज FREE
