Jio के इस प्लान में मिल रहा 20GB EXTRA DATA, साथ में 3 महीने के लिए JioHotstar बिल्कुल फ्री

Jio Rs 749 Recharge Plan: अगर आपको सस्ते में ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी चाहिए, तो फिर आपके लिए 749 रुपये वाला प्लान अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान में आपको 72 दिनों की वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा के साथ एक्स्ट्रा 20GB डेटा का फायदा मिलेगा.

By Shivani Shah | December 10, 2025 9:02 AM

Jio Rs 749 Recharge Plan: सोशल मीडिया और OTT के इस दौर में हर किसी को ज्यादा डेटा चाहिए. हालांकि, 3GB डेली डेटा वाले प्लान्स थोड़े महंगे होते हैं, जिसे कई यूजर्स रिचार्ज नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर आप Jio यूजर हैं, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, Jio के एक प्लान में आपको न सिर्फ लंबी वैलिडिटी मिलेगी, बल्कि 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा. दरअसल, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio के पास एक 72 दिनों वाला प्लान है, जिसमें कंपनी यूजर्स को डेली डेटा के अलावा एक्स्ट्रा डेटा का फायदा दे रही है. ऐसे में आप बेफिक्र होकर जितना चाहे उतना डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं फिर इस प्लान के बारे में.

किस प्लान में जियो दे रहा 20GB एक्स्ट्रा डेटा?

रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे प्लान्स लिस्टेड हैं, जिसमें एक 749 रुपये वाला प्लान भी शामिल है. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 72 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इस दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. डेटा कि बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा के साथ-साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा का फायदा भी मिलेगा. यानी कि इस प्लान में यूजर्स को टोटल 164GB डेटा मिलेगा. ऐसे में यूजर्स डेली लगभग 2.5GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा.

जियो का 72 दिनों वाला प्लान

इस प्लान में और क्या बेनिफिट्स मिलेंगे?

जियो के 749 रुपये वाले प्लान में कंपनी कॉलिंग-डेटा के अलावा JioTV, 50GB फ्री JioAICloud का एक्सेस, 3 महीने के लिए JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन, 2 महीने Jio Home फ्री ट्रायल और 18 महीने के लिए Google Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?

Jio का 749 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो 3GB वाला प्लान नहीं ले सकते. साथ ही ऐसे यूजर जो 4G यूजर हैं उनके लिए भी ये प्लान अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में न सिर्फ यूजर्स को इस प्लान में लंबी वैलिडिटी मिलेगी, बल्कि अच्छा-खासा डेटा का भी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 100 रुपये में हॉटस्टार और 5GB डेटा, जियो का बेस्ट पैक

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में मिलेगी 200 दिनों की वैलिडिटी, साथ में 35,100 रुपये वाला Gemini AI Pro बिल्कुल FREE