Jio के इस पोस्टपेड प्लान में 4 SIM रहेंगे एक्टिव, कॉलिंग-डेटा से लेकर Netflix-Prime और AI सब मिलेगा फ्री

Jio Postpaid Plan: अगर आपको हर महीने अपने साथ-साथ पूरे फैमिली मेंबर्स का भी सिम रिचार्ज करना पड़ता है, तो फिर आपके लिए जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान के तहत आप अपने साथ-साथ 3 और फैमिली मेंबर्स को एड कर सकते हैं.

By Shivani Shah | January 3, 2026 12:13 PM

Jio Postpaid Plan: अगर आप Jio का पोस्टपेड सिम यूज करते हैं, तो फिर आपके लिए हम एक ऐसा प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आप अपने साथ-साथ अपने 3 फैमिली मेंबर्स के सिम को भी एक्टिव रख सकते हैं. जी हां, एक कीमत पर आप अपने साथ-साथ अपने 3 फैमिली मेंबर का सिम न सिर्फ एक्टिव रहेगा, बल्कि वे अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा, OTT और भी कई सारे बेनिफिट्स का फायदा भी उठा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं जियो के 749 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के बारे में. आइए जानते हैं इसके बारे में.

क्या है जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान?

जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, एक फैमिली प्लान है. इस प्लान कंपनी यूजर्स को 1 महीने की वैलिडिटी देती है. इस प्लान के तहत यूजर्स अपने साथ-साथ 3 एक्स्ट्रा सिम एड कर सकते हैं. यानी कि आपके सिम के साथ आप अपने 3 किसी भी फैमिली मेंबर का नंबर जोड़ सकते हैं, जिससे एक साथ 4 सिम एक ही प्लान में एक्टिव रहेगा. इसमें यूजर का सिम प्राइमरी सिम होगा, जिसे ज्यादा डेटा बेनिफिट्स मिलेंगे. वहीं अन्य 3 सिम एडिशनल होंगे, जिन्हें कम डेटा का फायदा मिलेगा. हालांकि, अन्य सिम को एड करने के लिए 150 रुपये महीना हर सिम का चार्ज देना पड़ेगा.

जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

क्या मिलेंगे बेनिफिट्स?

जियो के इस प्लान में कंपनी यूजर्स को एक महीने के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा देगी. साथ ही पूरे महीने के लिए कंपनी इस प्लान में 100GB डेटा ऑफर करती है. हालांकि, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति GB चार्ज देना होगा. वहीं, इस प्लान से जुड़े हर एडिशनल मेंबर्स को 5GB डेटा का फायदा मिलेगा.

मिलेगा Netflix-Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन

कॉलिंग-डेटा के अलावा, इस प्लान में जियो यूजर्स को Netflix और Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. सबसे खास बात तो यह है कि अमेजन प्राइम के फ्री सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी 2 साल तक है. इसके अलावा, इस प्लान में Jio TV और 3 महीने के लिए Jio Hotstar मोबाइल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

मिलेंगे ये बेनिफिट्स भी

इस प्लान में यूजर्स को 50GB JioAICloud फ्री स्टोरेज का फायदा मिलेगा. साथ ही 2 महीने तक Jio Home का फ्री ट्रायल कनेक्शन का भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा, कंपनी अपने इस प्लान में 18 से ज्यादा उम्र के यूजर्स को Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री दे रही है, वो भी 18 महीनों के लिए.

डिसक्लेमर: यहां दिए गए रिचार्ज प्लान की जानकारी जियो के पोर्टफोलियो में दिए जानकारी के बेस्ड पर है. ऐसे में रिचार्ज करने से पहले एक बार साइट पर अच्छे से बेनिफिट्स और कीमत को चेक कर लें.

यह भी पढ़ें: Jio का धमाकेदार फैमिली प्लान, 1 रिचार्ज में 3 लोगों का मोबाइल चलेगा

यह भी पढ़ें: 2026 में बार-बार रिचार्ज की नहीं होगी टेंशन, Jio के इस प्लान को कर लें बस एक्टिव, साल भर मिलेंगे अनलिमिटेड बेनिफिट्स