5G-6G से लेकर AI तक, पेटेंट रेस में जियो सबसे आगे

Jio Patents: जियो ने 2024-25 में 1,037 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट दाखिल कर भारत का सबसे बड़ा ग्लोबल पेटेंट फाइलर बनने का रिकॉर्ड बनाया.

By Rajeev Kumar | December 18, 2025 6:50 PM

Jio Patents: भारत सरकार की ताजा पेटेंट रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि जियो प्लैटफॉर्म्स अब सिर्फ टेलीकॉम कंपनी नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी ग्लोबल पेटेंट मशीन बन चुकी है. 2024-25 में जियो ने 1,037 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट दाखिल कर सबको पीछे छोड़ दिया है.

पेटेंट रेस में जियो सबसे आगे

रिपोर्ट के मुताबिक जियो का आंकड़ा इतना बड़ा है कि दूसरे से दसवें स्थान तक की सभी भारतीय कंपनियों और संस्थानों के पेटेंट्स का जोड़ भी इसके आधे से कम है. TVS मोटर, CSIR, IIT मद्रास और ओला इलेक्ट्रिक जैसे नाम इस दौड़ में कहीं पीछे छूट गए हैं.

5G-6G से लेकर AI तक

जियो के पेटेंट पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा अगली पीढ़ी की नेटवर्क टेक्नोलॉजी से जुड़ा है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 485 स्वीकृत पेटेंट थे, जिनमें 5G, 6G और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े इनोवेशन शामिल हैं. यह साफ संकेत है कि जियो भारत को डीप-टेक इंडिया की दिशा में आगे बढ़ा रहा है.

इंडस्ट्री की मान्यता भी मिली

सिर्फ सरकारी रिपोर्ट ही नहीं, इंडस्ट्री ने भी जियो की ताकत को स्वीकार किया है.CII इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2025 में जियो को भारत की टॉप-20 इनोवेटिव कंपनियों में जगह मिली. साथ ही Large ICT कैटेगरी में ‘बेस्ट पेटेंट पोर्टफोलियो’ का रनर-अप अवॉर्ड भी इसके नाम रहा.

R&D में लगातार बढ़ता निवेश

जियो की पेटेंट सफलता के पीछे मजबूत R&D खर्च है. FY25 में रिलायंस ने 4,185 करोड़ रुपये से अधिक रिसर्च और डेवलपमेंट पर खर्च किया, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है. पिछले तीन वर्षों में कंपनी का R&D बजट 1,500 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ चुका है. यही निवेश जियो को टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे आगे खड़ा कर रहा है.

Q1. जियो ने 2024-25 में कितने अंतरराष्ट्रीय पेटेंट दाखिल किए?

जियो ने कुल 1,037 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट फाइल किए.

Q2. भारतीय पेटेंट्स मिलाकर जियो का कुल आंकड़ा कितना है?

जियो ने 2024-25 में कुल 1,654 पेटेंट आवेदन किए.

Q3. जियो के पेटेंट्स किस टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं?

ज्यादातर पेटेंट्स 5G, 6G और नेटवर्क टेक्नोलॉजी से संबंधित हैं.

Q4. जियो को इंडस्ट्री से कौन-सी मान्यता मिली है?

CII इंडस्ट्रियल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2025 में जियो को टॉप-20 इनोवेटिव कंपनियों में शामिल किया गया और LargeICT कैटेगरी में रनर-अप अवॉर्ड मिला.

Q5. जियो का R&D निवेश कितना बढ़ा है?

FY25 में R&D खर्च 4,185 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 15% अधिक है.

Jio Happy New Year 2026 Plans: ₹103 से ₹3599 तक जियो के न्यू ईयर 2026 पैक्स, जानें पूरा ऑफर

जियो का नया दांव, AI वाले प्लान्स 189 से शुरू