Jio OTT Plans: अगर आप भी जियो का सिम यूज करते हैं और OTT का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है. दरअसल जियो अपने यूजर्स के लिए ऐसे कई रिचार्ज प्लान्स लेकर आता है, जिनमें एक ही रिचार्ज पर कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल जाता है. इनमें सबसे सस्ता OTT प्लान सिर्फ ₹175 का है, जो उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें पूरा डेटा पैक नहीं चाहिए, बस प्रीमियम कंटेंट देखना है.
इसके अलावा जियो के दो और प्लान भी हैं, जिनकी कीमत ₹500 से कम है और इनमें भी OTT का फायदा आपको मिलता है. आइए अब आराम से बैठकर जियो के ₹175, ₹445 और ₹500 वाले प्रीपेड प्लान्स पर एक-एक करके नजर डालते हैं और देखते हैं कि इनमें आखिर क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
Jio का ₹175 वाला प्लान
जियो का यह एक डेटा पैक प्लान है. इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है. इतना ही नहीं, इस प्लान में 10GB हाई-स्पीड डेटा भी दिया जा रहा है. इसमें JioTV ऐप के जरिए 10 प्रीमियम OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिल जाता है. बस एक बात ध्यान में रखनी है कि ये प्लान ऐड-ऑन है, यानी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है.
कौन-कौन से OTT ऐप्स मिलते हैं?
- SonyLIV
- ZEE5
- Lionsgate Play
- JioTV
- Discovery+
- SunNXT
- Kanchha Lannka
- Planet Marathi
- Chaupal
- Hoichoi
Jio का ₹445 वाला प्लान
Jio का ₹445 वाला प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें डेली अच्छा खासा डेटा और एंटरटेनमेंट दोनों का मजा चाहिए होता है. इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा मिलता है, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलते हैं. प्लान की वैलिडिटी पूरे 28 दिन की होती है. इतना ही नहीं, इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी आपको मिलता है और JioTV के जरिए 10 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिल जाता है. इस प्लान में आपको OTT एक्सेस के अलावा 18 महीने के लिए Google Gemini Pro का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
कौन-कौन से OTT ऐप्स मिलते हैं?
- SonyLIV
- ZEE5
- JioTV
- Lionsgate Play
- Discovery+
- SunNXT
- Kanchha Lannka
- Planet Marathi
- Chaupal
- FanCode
- Hoichoi
Jio का ₹500 वाला प्लान
जियो के इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिलता है. इसके अलावा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं. ये पूरा प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा आपको कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी मिलते हैं, जैसे Jio Cloud का एक्सेस, Jio Home का दो महीने का फ्री ट्रायल और साथ में Google Gemini Pro प्लान भी.
कौन-कौन से OTT ऐप्स मिलते हैं?
- YouTube Premium
- Jio Hotstar (TV/Mobile)
- Prime Video Mobile Edition
- SonyLIV
- ZEE5
- JioCinema Premium
- Lionsgate Play
- Discovery+
- SunNXT
- Kanchha Lannka
- Planet Marathi
- Chaupal
- FanCode
- Hoichoi
यह भी पढ़ें: Vi ने कराई यूजर्स की मौज, इस प्लान में 4G और 5G दोनों यूजर्स को दे रहा अनलिमिटेड डेटा
