Jio 9th Anniversary Offer: यूजर्स को मिलेगा 3 दिन तक मुफ्त अनलिमिटेड डेटा, 1 महीने का रिचार्ज FREE

Jio 9th Anniversary Offer: आज रिलायंस जियो को टेलीकॉम सेक्टर में पूरे 9 साल हो गए. साथ ही कंपनी ने अपने 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स भी पूरे कर लिए हैं. ऐसे में इस खास मौके पर कंपनी कई सारे ऑफर्स अपने यूजर्स को दे रही है. जिसमें 3 दिन तक अनलिमिटेड डेटा से लेकर 1 महीने का रिचार्ज कंपनी यूजर्स को फ्री दे रही है. इसके अलावा कंपनी और भी बहुत कुछ दे रही है.

By Shivani Shah | September 5, 2025 11:27 AM

Jio 9th Anniversary Offer: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आज 9 साल पूरे हो गए. आज कंपनी अपने 10वें साल में प्रवेश करने वाली है. इन 9 सालों में Jio देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी बन गई है. इतना ही नहीं, देश भर में Jio के 500 मिलियन यूजर्स भी पूरे हो गए हैं. ऐसे में इस ऐतिहासिक मौके पर कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए 3 स्पेशल सेलिब्रेशन प्लान्स ऑफर्स लॉन्च किया है. जिससे यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा से लेकर एंटरटेनमेंट, फैशन और भी बहुत सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर्स आज से यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में.

Jio 9th Anniversary Weekend Offer: 3 दिन तक अनलिमिटेड डेटा

Jio ने 5 से 7 सितंबर तक एनिवर्सरी वीकेंड का ऐलान किया है. इस ऑफर में कंपनी सभी 5G यूजर्स को 3 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा दे रही है. फिर चाहे यूजर का रिचार्ज प्लान कोई सा भी एक्टिव क्यों न हो. सभी यूजर्स हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, 4G यूजर्स 39 रुपये के ऐड-ऑन से 3GB प्रतिदिन डेटा का लाभ उठा सकते हैं.

जियो एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर

Jio 9th Anniversary Month Offer: 349 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान

Jio ने प्रीपेड से लेकर पोस्टपेड सभी यूजर्स के लिए 349 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान लेकर आई है. इस प्लान को भी आज से यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ऐसे में अगर यूजर्स आज 5 सितंबर को इस प्लान को रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें 5 अक्टूबर तक हर दिन अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ 3000 रुपये तक का वाउचर मिलेगा. साथ ही कई सारे प्लेटफॉर्म्स की सर्विस भी फ्री मिलेगी. जैसे कि:

  • 1 महीने के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन
  • 1 महीने के लिए JioSaavn Pro पर अनलिमिटेड कॉलिंग ट्यूनस
  • 3 महीने के लिए Zomato Gold मेंबरशिप,
  • AJIO पर फैशन डील्स ,
  • EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर्स
  • 6 महीने के लिए Netmeds
  • JioGold पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
  • JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल

वहीं, इस प्लान में मिल रहे बेनेफिट्स कि बात करें तो 349 रुपये में जियो अपने यूजर्स को डेली 2GB डेटा के साथ-आठ अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, रोजाना के 100 फ्री SMS का फायदा दे रहा है.

जियो एनिवर्सरी मंथ ऑफर

Jio 9th Anniversary Offer: 12 रिचार्ज पर 13वां महीना फ्री

सबसे खास बात तो यह है कि, जियो अपने यूजर्स को एक महीने का रिचार्ज फ्री दे रहा है. दरअसल, कंपनी के 349 रुपये के सेलिब्रेशन ऑफर को अगर आप 5 सितंबर से लगातार 12 महीने तक चुनते हैं, तो 13वें महीने कंपनी आपको बिल्कुल फ्री सर्विस देगी. यानी कि फ्री में आप एक महीना इस प्लान की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.

जियो एनिवर्सरी 1 महीने का रिचार्ज ऑफर

Jio 9th Anniversary Offer: जियो होम यूजर्स के लिए भी खास ऑफर

Jio ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के अलावा JioHome यूजर्स के लिए भी ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी ने 1200 रुपये के जियोहोम प्लान का भी ऐलान किया है. जिसमें यूजर्स को 1200 रुपये में 2 महीने का कनेक्शन मिलेगा. साथ ही यूजर्स को कई सारे बेनेफिट्स भी मिलेंगे. जैसे:

  • 1000+ लाइव टीवी चैनल्स
  • 30 Mbps अनलिमिटेड डेटा
  • 12+ OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
  • Wi-Fi 6 राउटर और 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स
  • 2 महीने फ्री Amazon Prime Lite
  • जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
  • 3000 रुपये का सेलिब्रेशन वाउचर
जियो एनिवर्सरी जियो होम ऑफर

Jio का एनिवर्सरी मंथ ऑफर, 1 महीने के फ्री रिचार्ज के साथ मिलेगा 3000 रुपये का वाउचर

सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो Jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात