Jio का ₹601 वाला 5G वाउचर: करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात
Reliance Jio केवल ₹601 में Unlimited 5G डेटा ऐक्सेस देने वाला स्पेशल प्लान लेकर आयी है. इसमें 12 अपग्रेड वाउचर मिलते हैं जिन्हें यूजर सालभर 5G नेटवर्क ऐक्सेस के लिए इस्तेमाल कर सकता है. यह ऑफर सिर्फ 1.5GB डेली डेटा प्लान ग्राहकों के लिए है
Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ा फायदा दे दिया है. कंपनी सिर्फ ₹601 में Unlimited 5G इंटरनेट ऐक्सेस देने वाला खास प्लान (Jio 601 Plan Unlimited 5G) लेकर आयी है. भारत में Jio पहले ही 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के आंकड़े पार कर चुकी है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब 5G को और ज्यादा आसानी से जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
Jio 601 Plan Unlimited 5G: कौन ले सकता है यह प्लान?
ये प्लान हर Jio यूजर के लिए नहीं है. इस स्पेशल ऑफर का फायदा सिर्फ वही यूजर्स उठा पाएंगे, जो Jio का 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर कोई यूजर 1GB per day वाला प्लान यूज कर रहा है, तो वह इस ₹601 वाउचर का लाभ नहीं ले सकेगा.
कंपनी 601 रुपये के साथ 12 अलग-अलग 51 रुपये वाले 5G Upgrade वाउचर दे रही है. इन vouchers को साल भर में अलग-अलग समय पर redeem किया जा सकता है, जिससे यूजर पूरे वर्ष 5G हाई स्पीड इंटरनेट ऐक्सेस रख सकता है.
गिफ्ट भी कर सकते हैं पूरा वाउचर (Jio 601 Plan Unlimited 5G)
इस प्लान की एक खास बात यह है कि आप इसे गिफ्ट भी कर सकते हैं. यानी आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के लिए यह पूरा ₹601 वाउचर भेज सकते हैं. यह My Jio ऐप से ट्रांसफर होता है. ध्यान रहे, अलग-अलग 51 रुपये वाले individual vouchers को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, सिर्फ पूरा ₹601 प्लान ट्रांसफर किया जा सकता है.
Redeem कैसे करें?
My Jio ऐप में जाकर My Voucher सेक्शन में यूजर इन vouchers को redeem कर सकता है. इसके अलावा कंपनी ₹101 और ₹151 वाले 5G अपग्रेड वाउचर भी उपलब्ध करा रही है, जो users को और flexibility देते हैं.
जियो 601 प्लान अनलिमिटेड 5G: फायदे का सौदा! (Jio 601 Plan Unlimited 5G)
Jio का ₹601 वाला ये स्पेशल 5G Upgrade Offer उन लोगों के लिए perfect value deal है जो पूरे साल हाई स्पीड 5G चलाना चाहते हैं. कम दाम में लंबी validity और Unlimited 5G experience, ये ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
200 रुपये से कम में Jio दे रहा 28 दिन की वैलिडिटी, साथ में फ्री कॉलिंग और 2GB डेटा भी
₹200 से कम में 10 OTT प्लैटफॉर्म्स का ऐक्सेस! Jio का धमाकेदार प्लान हुआ वायरल
