Jio के इस प्लान में मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा और OTT का मजा, कीमत जान कहेंगे ‘इतना सस्ता’
Jio 399 Plan: जियो का ₹399 वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और रोज 2.5GB डाटा मिलता है. सबसे मजेदार बात ये है कि इस प्लान में अनलिमिटेड 5G भी फ्री में मिल रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स पर...
Jio 399 Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों को ढेर सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. आज हम आपको उस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 2.5GB डेली डेटा मिलेगा. वैसे तो इस कैटेगरी में बहुत सरे प्लान्स देखने को मिलते हैं लेकिन आज हम आपको इस कैटेगरी का सबसे सस्ता प्लान बताएंगे. वैसे तो ये प्लान बहुत सस्ता भी नहीं है, लेकिन बाकी 2.5GB वाले प्लान्स में ये सबसे कम दाम का है.
जियो का 2.5GB डेली डेटा प्लान 399 रुपये से शुरू होता है. आपको बता दें कि 399 रुपये वाले प्लान को छोड़कर जियो के पास ऐसा कोई शॉर्ट-टर्म या मीडियम वैलिडिटी वाला प्लान नहीं है जिसमें आपको डेली 2.5GB डेटा मिले. तो आइए इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं.
Jio का 399 रुपये वाला प्लान
कम बजट का रिलायंस जियो वाला यह प्लान काफी पॉपुलर है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही जियो इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G भी दे रहा है. दरअसल, जियो हर उस यूजर को अनलिमिटेड 5G देता है जो 2GB या उससे ज्यादा डेली डेटा वाले प्लान से रिचार्ज करता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. हां, ध्यान रहे कि रोज का FUP (फेयर यूज पॉलिसी) डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर सिर्फ 64 Kbps रह जाती है.
मिलते हैं ये बेनिफिट्स भी…
जियो ने कुछ महीने पहले Unlimited Offer 2025 निकाला था जो अब भी एक्टिव है. इस ऑफर में आपको 90 दिन तक JioHotstar Mobile/TV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. हां, ये प्रीमियम वाला पैक नहीं है, तो शो देखते वक्त जैसे Big Boss 19 वगैरह में ऐड्स जरूर आएंगे, लेकिन वीडियो क्वालिटी जबरदस्त रहेगी. इसके अलावा, यूजर्स को 50GB का JioAICloud स्टोरेज भी मिलेगा. ये स्टोरेज लेने के लिए बस आपको iPhone या Android पर मौजूद JioAICloud ऐप डाउनलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें: अरे गजब! Jio का 28 दिनों वाला प्लान है 100 रुपये से भी कम, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा
यह भी पढ़ें: Jio का यह 84 दिनों वाला प्लान है काफी खास, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा लबालब डेटा भी
