क्या Google Chrome और Perplexity Comet से बेहतर है OpenAI का नया AI Browser ChatGPT Atlas?

OpenAI ने AI-पावर्ड ब्राउजर लॉन्च किया है- ChatGPT Atlas. जानिए इसके फीचर्स, इस्तेमाल करने का तरीका और क्या यह Perplexity Comet, और Google Chrome से बेहतर है

By Rajeev Kumar | October 22, 2025 5:06 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति लाने के बाद, OpenAI ने अब वेब ब्राउजर की दुनिया में एंट्री कर ली है. कंपनी ने पेश किया है ChatGPT Atlas, जो AI-संचालित एक स्मार्ट वेब ब्राउजर है. इसका मकसद है- यूजर्स को ऐसा ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देना, जिसमें उन्हें टैब बदलने या कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत ही न पड़े. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि ChatGPT Atlas को ChatGPT की ताकत के साथ बनाया गया है. यह ब्राउजर सीधे आपके काम और टूल्स में AI की मदद लाताहै.

क्या है ChatGPT Atlas?

ChatGPT Atlas एक AI-पावर्ड वेब ब्राउजर है जो आपके काम, पढ़ाई और रोजमर्रा के ऑनलाइन टास्क को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें ChatGPT का मेमोरी फीचर शामिल है, जिससे यह आपके पुराने चैट्स को याद रखकर नये टास्क को बेहतर तरीके से पूरा करता है. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ समझ नहीं पा रहे हैं, तो Atlas उसी स्क्रीन पर ChatGPT से पूछने की सुविधा देता है- बिना टैब बदले या स्क्रीनशॉट लिये.

ChatGPT Atlas के फीचर्स

किसी भी वेबसाइट पर रहते हुए ChatGPT की मदद लें

कॉपी-पेस्ट या नये टैब की जरूरत नहीं

पुराने चैट्स से सीखकर जवाब देना

काम या पढ़ाई के दौरान तुरंत मदद

तेज और कस्टमाइज्ड ब्राउजिंग अनुभव.

कैसे करें ChatGPT Atlas का इस्तेमाल?

फिलहाल ChatGPT Atlas केवल macOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है

यह Free, Plus, Pro, Go, और Business (Beta) यूजर्स के लिए जारी किया गया है

जल्द ही इसे Windows, iOS और Android के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.

क्या यह Google Chrome और Perplexity Comet से बेहतर है?

अभी शुरुआती स्टेज पर होने के कारण Atlas के सारे फीचर्स सामने नहीं आये हैं, लेकिन फिलहाल यह ब्राउजर AI-इंटीग्रेशन में Chrome से आगे नजर आ रहा है. वहीं Perplexity Comet में एडवांस टास्क जैसे ईमेल फॉलो-अप, शॉपिंग, रिसर्च और मीटिंग बुकिंग जैसी सुविधाएं भी हैं. यानी Atlas स्मार्ट है, लेकिन Comet फिलहाल ज्यादा ऑल-राउंडर साबित हो रहा है.

Google की बढ़ी टेंशन, Chrome को टक्कर देने आया OpenAI Atlas, अब ब्राउजिंग होगी फास्ट और स्मार्ट

भारत में लॉन्च हुआ Perplexity Comet ब्राउजर, जानें फीचर्स और डाउनलोड का तरीका