Jio Rs 103 Flexi Pack: एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए आया जियो का फ्लेक्सी पैक, डेटा के साथ मिलते हैं कई OTT सब्सक्रिप्शन

Jio Rs 103 Flexi Pack: जियो अपने यूजर्स के लिए नया फ्लेक्सी डेटा पैक लेकर आयी है. यह पैक उन यूजर्स के लिए है जिन्हें कम समय के लिए डेटा और OTT एंटरटेनमेंट चाहिए होता है. आइए जानते हैं इस नए जियो प्लान के फायदे, वैलिडिटी और पूरी डिटेल.

By Ankit Anand | December 15, 2025 3:11 PM

Jio Rs 103 Flexi Pack: देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई सारे सस्ते से लेकर महंगे प्लान्स ऑफर करती है. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक और नया प्लान ऐड किया है. हम बात कर रहे हैं 103 रुपये वाले पैक की. यह एक फ्लेक्सी डेटा पैक है जो उन यूजर्स के लिए है जिन्हें कम समय के लिए डेटा की जरूरत होती है और साथ में OTT एंटरटेनमेंट का फायदा भी चाहिए होता है. आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Jio का 103 रुपये वाला फ्लेक्सी डेटा पैक

जियो के इस पैक में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें कुल 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसे यूजर इस अवधि के दौरान अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी यूज कर सकते हैं. डेटा बेनिफिट्स के अलावा, 103 रुपये का Jio Flexi Pack यूजर्स को MyJio वाउचर के जरिए एक प्रीमियम OTT एंटरटेनमेंट बंडल चुनने की सुविधा देता है. यूजर अपनी पसंद के कंटेंट के हिसाब से तीन अलग-अलग कैटेगरी में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं.

हिंदी एंटरटेनमेंट ऑप्शन में JioHotstar, Sony LIV और ZEE5 का एक्सेस मिलता है. इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट कैटेगरी में JioHotstar, FanCode, Lionsgate Play और Discovery+ शामिल हैं. वहीं, रीजनल कंटेंट देखने वालों के लिए JioHotstar, Sun NXT, Kanchha Lannka और Hoichoi का ऑप्शन दिया गया है.

Jio rs 103 flexi pack details

OTT सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल्स

जो OTT सब्सक्रिप्शन चुना जाएगा, वह रिडीम करने की तारीख से 28 दिनों तक वैलिड रहेगा. वहीं, रिचार्ज कराने के बाद यूजर को 28 दिन के अंदर वाउचर रिडीम करना जरूरी होगा. Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, FanCode और Hoichoi जैसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस JioTV ऐप के जरिए आपको मिलेगा.

Jio ने बढ़ाए डेटा ऐड-ऑन प्लान्स

इस लॉन्च के साथ जियो अपने सस्ते डेटा ऐड-ऑन पैक्स की रेंज को और मजबूत कर रहा है. कंपनी इन पैक्स में लचीला डेटा इस्तेमाल और चुना हुआ डिजिटल एंटरटेनमेंट कंटेंट साथ में दे रही है, ताकि अलग-अलग तरह का कंटेंट देखने वाले यूजर्स की जरूरतें पूरी हो सकें. इन नए पैक्स के आने से जियो के प्रीपेड प्लान्स की कुल संख्या 110 से भी ज्यादा हो गई है.

यह भी पढ़ें: Jio Happy New Year Gift: नये साल पर मुकेश अंबानी का बड़ा तोहफा, फायदे जान झूम उठेंगे आप