iQOO 15 Sale: 7000 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ शुरू हुई iQOO के नए फोन की बिक्री, कीमत रह गयी बस इतनी
iQOO 15 Sale: iQOO का नया फोन आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. इसमें नया और दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है. इसकी पूरी कीमत, स्टोरेज वेरिएंट, लॉन्च ऑफर्स, बैंक डिस्काउंट और कहां से यह फ्लैगशिप फोन खरीदा जा सकता है, आइए आपको बताते हैं.
iQOO 15 Sale: iQOO ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में लॉन्च कर दिया है. चीन में अक्टूबर में ग्लोबली पेश किए जाने के बाद, यह फोन 26 नवंबर को भारत में लॉन्च हुआ और आज से यानी 1 दिसंबर से इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. सॉलिड परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन प्रीमियम एंड्रायड सेगमेंट में एक मजबूत ऑप्शन बनकर आया है. आइए आपको इसके सेल से जुड़ी डिटेल्स के बारे में बताता हैं.
iQOO 15 के फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.68 इंच, LTPO AMOLED, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट
- चिपसेट: Snapdragon 8 Elite Gen 5
- रैम: 16GB तक
- बैटरी: 7,000mAh, 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
- मेंन कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP + 50MP + 50MP)
- फ्रंट कैमरा: 32MP
भारत में कीमत और वेरिएंट
iQOO 15 आज यानी 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. वहीं इसका टॉप मॉडल 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है. फोन दो प्रीमियम कलर में मिल रहा हैं. पहला Alpha (ब्लैक) और दूसरा Legend (व्हाइट). आप इसे Amazon, iQOO के ई-स्टोर, Vivo एक्सक्लूसिव आउटलेट्स और देशभर के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं.
लॉन्च डिस्काउंट और बैंक ऑफर
शुरुआती खरीदार Axis, HDFC और ICICI Bank कार्ड का इस्तेमाल करके 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं. इस ऑफर के बाद बेस मॉडल की कीमत घटकर 64,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रह जाती है. इसके अलावा पुराने फोन की हालत और मॉडल के हिसाब से एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है.
एक्स्ट्रा ऑफर और EMI ऑप्शन
iQOO की तरफ से 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट कूपन और 24 महीनों तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. दमदार हार्डवेयर, लंबी बैटरी लाइफ और आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ iQOO 15 उन खरीदारों के लिए एक बढ़िया फ्लैगशिप विकल्प बन जाता है, जो परफॉर्मेंस और वैल्यू दोनों चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone Air Price Drop: एप्पल का सबसे पतला आईफोन हुआ सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा कम दाम पर
