iQOO 15 Launch: आ गया 50MP के तीन कैमरे और Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला धांसू फोन

iQOO 15 हुआ लॉन्च, इसमें है Snapdragon 8 Elite Gen 5, तीन 50MP कैमरे, 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले. जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By Rajeev Kumar | October 22, 2025 2:00 PM

iQOO 15 आखिरकार लॉन्च हो गया है और कंपनी ने इस बार परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी- तीनों में जबरदस्त अपग्रेड दिये हैं. Vivo के इस सब-ब्रांड ने अपने नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में Snapdragon 8 EliteGen 5 चिपसेट, 7,000mAh बैटरी, और तीन 50MP कैमरों के साथ पेश किया है (iQOO 15 Launch In China). आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी और कीमत.

iQOO 15 की कीमत और उपलब्धता

iQOO 15 की शुरुआती कीमत CNY 4,199 (करीब ₹52,000) रखी गई है. फोन के चार वैरिएंट उपलब्ध होंगे-

12GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹52,000

16GB RAM + 256GB – ₹56,000

12GB RAM + 512GB – ₹58,000

16GB RAM + 512GB – ₹62,000

वहीं टॉप मॉडल 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹68,000 के आसपास है. इसके अलावा कंपनी ने Honor of Kings 10th Anniversary Collector’s Edition भी लॉन्च किया है, जो नीले कलर में मिलेगा.

डिस्प्ले और डिजाइन

iQOO 15 में 6.85-इंच Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2Kरिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94% से ज्यादा है, जिससे फोन बेहद प्रीमियम लगता है.

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

यह फोन 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर चलता है, जिसमें Adreno 840 GPU मिलता है. इसके साथ Q3 गेमिंग चिप दी गई है, जो गेमिंग अनुभव को और स्मूद बनाती है. फोन में Android 16 आधारित OriginOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम है.

कैमरा सेक्शन

iQOO 15 में तीन 50MP कैमरों का सेटअप दिया गया है-

50MP प्राइमरी सेंसर (f/1.88)

50MP पेरिस्कोप लेंस (100x डिजिटल जूम)

50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा

सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

कनेक्टिविटी और कलर ऑप्शन

iQOO 15 में Wi-Fi 7, Bluetooth 6, GPS, Beidou, और GLONASS जैसे फीचर्स हैं. फोन Legendary Edition, Track Edition, Lingyun, और Wilderness कलर में मिलेगा.

Realme GT8 Pro लॉन्च: स्वैपेबल कैमरा आइलैंड, 200MP जूम लेंस और Snapdragon Elite Gen 5 के साथ धमाका

25 हजार की रेंज में आया iPhone जैसे लुक वाला नया स्मार्टफोन कैसा है? देखें Realme 15T 5G Review