दो दिन तक ऐप में नहीं किया चेक-इन तो रिश्तेदारों को जाएगा मैसेज, ‘Are You Dead?’ नाम वाला ये ऐप चीन में हो रहा पॉपुलर

चीन में एक नया ऐप तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसका नाम है 'Are you dead?'. ये ऐप ऐसा काम करता है कि अगर आप दो दिन तक इसमें चेक-इन नहीं करते, तो ये आपके अपनों को मैसेज भेज देता है कि शायद आप किसी परेशानी में हैं. भले ही ये कॉन्सेप्ट बहुत नया न लगे, लेकिन फिर भी यह ऐप फिलहाल Apple App Store पर सबसे ज्यादा बिकने वाला पेड ऐप बन चुका है.

By Ankit Anand | January 13, 2026 2:03 PM

चीन में पिछले कुछ दिनों से एक अजीब-सा नया iPhone ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है. इस ऐप का नाम है ‘Sileme’. अंग्रेजी में कहें तो ‘Are You Dead?’ यानी ‘क्या आप जिंदा हैं?’. इसका आइडिया काफी सीधा है, अगर कोई यूजर दो दिन तक ऐप में चेक-इन नहीं करता, तो यह उसके करीबी लोगों को अलर्ट भेज देता है कि कुछ गड़बड़ हो सकती है. भले ही ये कॉन्सेप्ट बहुत नया न लगे, लेकिन फिर भी यह ऐप फिलहाल Apple App Store पर सबसे ज्यादा बिकने वाला पेड ऐप बन चुका है. आइए आपको इस ऐप के बारे में और विस्तार से बताते हैं.

Are You Dead? क्या है?

Are You Dead? उन लोगों के लिए बनाई गई ऐप है जो अकेले रहते हैं. इसका मकसद ये है कि अगर कोई यूजर दो दिन तक ऐप में चेक-इन नहीं करता, तो उसके करीबी लोगों को अलर्ट मिल जाए. यह ऐप मई 2025 में लॉन्च हुई थी और इसकी वेबसाइट के मुताबिक इसे अब तक 12,400 से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. यह ऐप फ्री नहीं है, इसे करीब 8 युआन यानी लगभग 103 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ऐप का इंटरफेस काफी सिंपल है. इसमें एक बड़ा सा हरा बटन होता है, जिसे यूजर को समय-समय पर टैप करना होता है. अगर दो दिन तक यह बटन नहीं दबाया गया, तो ऐप अपने आप आपके तय किए गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को नोटिफिकेशन भेज देती है.

Are You Dead? ऐप किसके लिए बना है?

Are You Dead? खुद को उन लोगों के लिए एक सेफ्टी साथी बताता है जो अकेले रहते हैं. चाहे नौकरी करने वालों हों, पढ़ाई करने वालों हो या अपनी पसंद से सोलो लाइफ जीने वालों हों. यह खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो सामाजिक तौर पर अलग-थलग पड़ सकते हैं, जैसे स्टूडेंट्स, कामकाजी लोग और शहरों में अकेले रहने वाले बुजुर्ग.

Are You Dead? ऐप किसने बनाया?

Are You Dead? ऐप को Apple App Store पर Moonscape Technologies Inc ने पब्लिश किया है. Global Times की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे तीन युवा को-फाउंडर्स की एक छोटी सी इंडिपेंडेंट टीम ने बनाया है, जिनका जन्म 1995 के बाद हुआ है. ऐप वायरल होने के बाद फाउंडर्स ने कहा कि वे इसे और बेहतर बनाएंगे, जिसमें SMS अलर्ट और बुजुर्गों के लिए खास वर्जन जैसे अपडेट शामिल हो सकते हैं.

हालांकि ऐप काफी पॉपुलर हो गया है, लेकिन चीन में इसके नाम को लेकर बहस भी चल रही है. वहां इसका चीनी नाम एक फूड डिलीवरी ऐप से मिलता-जुलता रखा गया था ताकि लोग आसानी से याद रख सकें. लेकिन कई यूजर्स का कहना है कि इसे ‘Are you alive?’ या ‘Are you okay?’ जैसे नरम और पॉजिटिव नाम दिए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें: अब Gmail खुद आपके ईमेल लिखेगा और पढ़ेगा, Gemini AI की एंट्री से बढ़ रहा प्राइवेसी का खतरा