ऐपल के इस आईफोन का मंदा हुआ धंधा, अब आराम से नया मॉडल पेश करेगी कंपनी
iPhone Air 2: ऐपल ने आईफोन एयर 2 की लॉन्चिंग टाल दी है. कमजोर बिक्री और कम मांग के चलते कंपनी अब नया मॉडल 2027 में पेश करेगी
iPhone Air की चमक पड़ी फीकी
Apple का सबसे पतला और Stylish Smartphone iPhone Air, जो सितंबर 2025 में लॉन्च हुआ था, अब कंपनी के लिए सिरदर्द बन गया है.Design को लेकर तारीफें खूब मिलीं, लेकिन Sales के मामले में फोन ने Apple की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसी वजह से कंपनी ने अब इसके अगले मॉडल iPhone Air 2 की लॉन्चिंग को फिलहाल रोक दिया है.
अब नहीं होगा 2026 में लॉन्च
The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अब iPhone Air 2 को 2026 में लॉन्च नहीं करेगा. पहले उम्मीद थी कि यह फोन iPhone 18 Pro Series के साथ पेश होगा, लेकिन अब इसे 2027 तक टाल दिया गया है. यानी अगली बार जब Air सीरीज दिखेगी, तो वह शायद iPhone 18 और iPhone 18e के साथ आए.
Production पर भी लगी ब्रेक
कमजोर मांग के चलते Apple ने iPhone Air की Production और Shipment दोनों घटा दी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि Foxconn ने लगभग सभी Production Lines बंद कर दी हैं और इस महीने के अंत तक फोन की Manufacturing पूरी तरह रुक सकती है.
महंगा Design, फीचर्स में कमी
iPhone Air भले ही पतले Design और Premium Look के लिए जाना गया, लेकिन इसमें सिर्फ Single-Lens Camera, छोटी Battery और एक Speaker ने खरीदारों को निराश किया. वहीं थोड़े से ज्यादा दाम में मिलने वाला iPhone 17 Pro (₹1,34,900) Triple Camera और बेहतर Features के साथ अधिक Value देता है.
क्या होगी Apple की नयी Strategy?
Experts मानते हैं कि Apple अब अपने Mid-Tier Segment की Strategy को दोबारा तय करेगा. यानी आने वाले मॉडल्स में कंपनी Design और Performance दोनों पर बराबर ध्यान देगी, ताकि Sales फिर से रफ्तार पकड़ें.
iPhone 17 के भीतर छिपा पावर Game! Apple ने नहीं किया इन फीचर्स का शोर
Liquid Glass से परेशान थे? iOS 26.1 Update में आया Control Button, ऐसे करें Download
