iPhone 17 से सस्ते में OnePlus 15 दे रहा प्रीमियम वाला मजा, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक दिखेगा अंतर

iPhone 17 vs OnePlus 15: अक्सर फ्लैगशिप मॉडल के नाम पर सबसे पहले iPhone याद आता है. क्योंकि, आईफोन स्टाइल के साथ-साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप भी फ्लैगशिप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो iPhone 17 को फाइनल करने से पहले वनपल्स 15 के फीचर्स जान लें.

By Shivani Shah | November 15, 2025 12:56 PM

iPhone 17 vs OnePlus 15: चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है. प्रीमियम रेंज में लॉन्च हुआ ये मॉडल कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है. ऐसे में स्टाइल से लेकर डिस्पले, परफॉर्मेंस और कैमरा में OnePlus 15 की तुलना iPhone 17 से की जा रही है. दोनों ही मॉडल्स हाई रेंज बजट में आते हैं. ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने के शौकीन हैं, तो iPhone खरीदने से पहले यहां iPhone 17 और OnePlus 15 के बीच का कंपैरिजन देख लें, कि कौन सा खरीदना सही है.

OnePlus 15 vs iPhone 17: भारत में कीमत

कंपनी ने OnePlus 15 के बेस वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 72,999 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये रखी है. यह तीन कलर Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet ऑप्शंस में लॉन्च हुआ है. वहीं, iPhone 17 की कीमत कि बात करें, तो iPhone 17 का 256GB वेरिएंट 82,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है. यह 5 कलर Black, Lavender, Mist Blue, Sage और White ऑप्शन में आता है.

OnePlus 15 vs iPhone 17: डिस्प्ले

OnePlus 15 में जहां 6.78-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग भी दी गई है. इसकी तुलना में, iPhone 17 में 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा. यह 1Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ प्रोमोशन तकनीक को सपोर्ट करता है और इसमें सिरेमिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. iPhone 17 भी IP68 रेटिंग से लैस है.

OnePlus 15 vs iPhone 17: प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

प्रोसेसर कि बात करें, तो OnePlus 15 भारत में पहला डिवाइस है, जिसमें Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, इसमें ऑक्टा-कोर स्ट्रक्चर है, जिसकी स्पीड 4.608GHz है. वनपल्स 15 Android 16 पर OxygenOS 16 पर काम करेगा. वहीं, इसके मुकाबले में iPhone 17 में A19 बायोनिक चिप प्रोसेसर मिलेगा, जो iOS 26 पर चलता है. दोनों डिवाइस 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन ऑफर करते हैं.

OnePlus 15 vs iPhone 17: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस 15 के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक 50MP Sony IMX906 का प्राइमरी सेंसर, 7x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP सैमसंग JN5 टेलीफोटो लेंस और 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मॉडल में फ्रंट में 32MP Sony IMX709 का कैमरा दिया गया है.

वहीं, वनपल्स के मुकाबले में iPhone 17 के बैक पैनल में डुअल 48MP रियर (प्राइमरी और अल्ट्रावाइड) कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा है.

OnePlus 15 vs iPhone 17: बैटरी

एक ओर, वनप्लस 15 में 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है. वहीं, इसके मुकाबले में Apple ने iPhone 17 की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 30 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा किया है. इसके अलावा, डिवाइस MagSafe, Qi और Qi2 वायरलेस चार्जिंग और 40W या हायर एडाप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा दोनों डिवाइस 5G, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करते हैं. वनप्लस प्लस माइंड और गूगल के जेमिनी एआई सपोर्ट के साथ कई फीचर्स ऑफर करता है, जबकि आईफोन 17 अपने इंटेलिजेंस सूट के साथ आता है.

OnePlus 15 vs iPhone 17: कौन सा खरीदना सही?

दोनों फ्लैगशिप एक स्मूद यूजर एक्सपीरियंस, फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं और अपने-अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में बेहतरीन हैं. ऐप्पल और वनप्लस के प्रीमियम मॉडल्स शानदार कीमत पर लॉन्च होते हैं, जहां Apple अपने स्टाइलिश डिजाइन, कैमरा परफॉर्मेंस और प्राइवेसी सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है, तो वहीं वनप्लस बड़ी बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग और शार्प रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. दोनों ही मॉडल्स अपने-अपने सेगमेंट में अच्छा परफॉर्मेंस देते हैं. ऐसे में फैसला आप पर निर्भर करता है. यानी कि अब आप चाहे Android लवर हों या या फिर Apple के दीवानें, ऐसे में फाइनल चॉइस आपके बजट और आपकी जरूरत पर डिपेंड करता है.

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन की सेल शुरू, ऑफर्स भी जोरदार

यह भी पढ़ें: Vivo टॉप पर बरकरार, Apple ने 50 लाख iPhone एक्सपोर्ट कर मचायी धूम