iPhone 16 लॉन्च की तारीख आयी पास, तो सस्ता हो गया iPhone 13, यहां मिल रही बेस्ट डील

iPhone 13 Discount Offer on Flipkart + Amazon : Apple कंपनी जल्द ही iPhone 16 लॉन्च करनेवाली है और इससे पहले ही iPhone 13 के प्राइस कम हो गए हैं. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आईफोन 13 सस्ते में खरीदा जा सकता है.

By Rajeev Kumar | May 23, 2024 5:14 PM

iPhone 13 Offer on Flipkart vs Amazon Discount : पावरफुल और कॉम्पैक्ट आईफोन एक्सपीरिएंस चाहने वालों के लिए iPhone 13 एक बढ़िया ऑप्शन है. सितंबर 2021 में लॉन्च किये गए आईफोन 13 पर फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी एक नया और सस्ता आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए. आइए जानते हैं इस डील के बारे में-

Flipkart और Amazon पर क्या है डिस्काउंट?

iPhone 13 पर जो डिस्काउंट ऑफर है, उसमें अमेजन से आप इस फोन को सिर्फ 48,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. यहां बिना बैंक ऑफर के डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर यह फोन 53,999 रुपये में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट 5901 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है, जिसे लगाकर फोन की कीमत कम हो जाएगी.

Apple ने चीन में क्यों सस्ते कर दिये iPhone?

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कैसे हैं?

iPhone 13 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले, पावरफुल A15 बायोनिक चिप और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें रियर पैनल पर 12MP प्लस 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा वाला डुअल-कैमरा सिस्टम मिलता है. आईफोन 13 फोन में जो कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं, उनमें 5G, 4G, 3G, 2G, WiFi 802.11 a/ac/b/g/n/n 5GHz, ब्लूटूथ, मोबाइल हॉटस्पॉट और GPS शामिल हैं. इसके साथ ही फोन में फेस ID, बैरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और थ्री एक्सिस जायरो शामिल हैं.

iPhone 13 को 2024 में खरीदना कितना सही?

आईफोन 13 भले ही दो साल से ज्यादा पुराना हो चुका हो, लेकिन इसके बावजूद यह अब भी कई पावरफुल स्मार्टफोन्स को टक्कर देने में सक्षम है. इसमें लगा A15 बायोनिक चिप 2024 में भी शानदार परफॉर्मेंस दे रही है, और यह डेली यूज, वीडियो देखने, वेब ब्राउज, गेमिंग और फोटो वीडियो एडिटिंग जैसे टास्क में भी बढ़िया रिजल्ट देता है. ऐसे में 2024 में इसे खरीदने से कोई नुकसान नहीं है.

iPhone 16 Pro का नया लुक आया सामने, डिजाइन दीवाना बना देगा आपको

Next Article

Exit mobile version