Technology

May 22, 2024

Apple ने चीन में क्यों सस्ते कर दिये iPhone?

Apple कंपनी आजकल चीन में सस्ते में iPhone बेच रही है.

Apple ने चीन में अपनी ऑफिशियल Tmall वेबसाइट पर बड़े ऑफर्स पेश किये हैं.

डिस्काउंट की वजह Huawei जैसे लोकल ब्रांड्स से बढ़ता कम्पीटिशन बताया जा रहा है.

28 मई तक ऐपल अपने ऑफिशियल Tmall Store पर डिस्काउंट दे रही है.

इस साल की शुरुआत में भी कंपनी ने कुछ ऐसे ही शानदार ऑफर्स पेश किये थे.

कंपनी ने चुनिंदा मॉडल्स पर 2,300 युआन यानी 27 हजार रुपये तक कम किये हैं.

सबसे ज्यादा छूट टॉप-ऑफ-द-लाइन 1TB iPhone 15 Pro Max पर मिल रही है.