Instagram Your Algorithm: अब इंस्टाग्राम वैसी ही रील्स दिखाएगा जैसा आप चाहेंगे, जल्द आने वाला है बहुत बड़ा अपग्रेड

Instagram Your Algorithm: इंस्टाग्राम पर जल्द एक नया अपग्रेड देखने को मिलेगा. अब Reels टैब में आप अपनी रुचियों को बदल सकते हैं, और इस तरह एल्गोरिदम आपके लिए बदल सकता है और आपके साथ एडजस्ट हो सकता. यूजर्स अब उन टॉपिक्स में से चुन सकेंगे जिनमें प्लेटफॉर्म ने उन्हें इंटरेस्ट दिखाया है. इसके बाद वे तय कर सकते हैं कि उन्हें किस टॉपिक के ज्यादा रील्स देखना हैं और किन टॉपिक्स के रील्स कम दिखें.

By Ankit Anand | December 11, 2025 5:44 PM

Instagram Your Algorithm: इंस्टाग्राम रील्स अब पहले से भी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं, लेकिन हम अक्सर इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को ही कोसते रहते हैं कि ये हमें सिर्फ कुछ ही तरह के रील्स दिखाता है और कंटेंट हमारी पसंद के अनुसार नहीं होता. लेकिन अब इंस्टाग्राम ने यूजर्स को इसका कंट्रोल देने का ऑप्शन दे दिया है. हां, अब Reels टैब में आप अपनी रुचियों को बदल सकते हैं, और इस तरह एल्गोरिदम आपके लिए बदल सकता है और आपके साथ एडजस्ट हो सकता है.

Instagram का कहना है कि वो यूजर्स को यह सुविधा देना चाहता है कि वो देखी जाने वाली चीजों को ज्यादा काम वाले तरीके से कंट्रोल कर सकें, और ये सुविधा सबसे पहले Reels से शुरू होती है. इसमें AI का भी इस्तेमाल किया गया है, जो आपको आसानी से Reels टैब में दिखाई जाने वाली टॉपिक्स को देखना और पर्सनलाइज करना आसान बनाता है, ताकि पूरा एक्सपीरियंस सिर्फ आपके लिए बना हो.

Instagram Your Algorithm कैसे काम करेगा?

सबसे पहले, Reels टैब में ऊपर दाई तरफ एक नया आइकन दिखेगा, जिसमें दो लाइनों के साथ दिल का निशान होगा. अगर आप इस पर टैप करेंगे, तो आपको वो टॉपिक्स दिखाई देंगे जिनमें इंस्टाग्राम को लगता है कि आपको दिलचस्पी है. यहां से आप इंस्टाग्राम को बता सकते हैं कि किन टॉपिक्स को आप कम देखना चाहते हैं और किन्हें ज्यादा, और इसके अनुसार आपकी रिकमेंडेशन बदल जाएगी.

आप अपनी टॉप रुचियां देख सकते हैं, अपनी प्रेफरेंसेज सेट कर सकते हैं, उन टॉपिक्स को टाइप कर सकते हैं जिन्हें आप ज्यादा देखना चाहते हैं और वही प्रोसेस उन टॉपिक्स के लिए कर सकते हैं जिन्हें आप कम देखना चाहते हैं. इसके बाद Reels टैब में जो भी Reels दिखेंगी, वे आपकी पसंद के अनुसार होंगी.

इसे कौन यूज कर सकता है?

Instagram के मुताबिक यह फीचर फिलहाल सिर्फ US में उपलब्ध है, लेकिन जल्दी ही इसे English में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. समय के साथ, इंस्टाग्राम इस फीचर को Explore पेज और ऐप के दूसरे पेज पर भी उपलब्ध कराएगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में Two-step verification आखिर काम कैसे करता है? जानें इसे ऑन और ऑफ करने का आसान तरीका