Instagram पर आया बड़े काम का अपडेट, अब Meta AI से होंगी आसान ट्रांसलेशन्स और एडिट्स ऐप में मिलेंगे इंडियन फॉन्ट्स

Instagram ने इंडियन यूजर को ध्यान में रखते हुए बड़े अपडेट का ऐलान किया है, जिससे ये साफ दिखता है कि इंडिया प्लेटफॉर्म के लिए कितना अहम है. अब जल्द ही AI-powered ट्रांसलेशन टूल्स की मदद से क्रिएटर्स अपने रील्स को बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी में आसानी से ट्रांसलेट कर पाएंगे.

By Ankit Anand | November 28, 2025 6:09 PM

Instagram Update: US की बड़ी टेक कंपनी Instagram ने दो बड़े अपडेट की घोषणा की है. उनका ये अपडेट दिखाता है कि भारत उनके लिए कितना महत्वपूर्ण हो गया है. लाखों क्रिएटर्स और दुनिया के सबसे बड़े यूजर बेस में से एक होने के चलते, Instagram अब AI-पावर्ड ट्रांसलेशन टूल्स को बढ़ा रही है और नए भारतीय फॉन्ट्स ला रही है, ताकि क्रिएटर्स आसानी से अपने आइडियाज शेयर कर सकें और ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें. आइए जानते हैं Instagram ने क्या-क्या नए फीचर्स पेश किए हैं.

Meta AI अब और पांच भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेशन देगा

Meta ने कन्फर्म किया है कि अब Reels के लिए AI ट्रांसलेशन बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी में भी उपलब्ध होगा. इससे पहले ये फीचर सिर्फ इंग्लिश, हिंदी, स्पेनिश और पोर्तुगीज में ही था. इसका मतलब है कि क्रिएटर्स अब Meta AI की मदद से अपने Reels को इन नई भाषाओं में ट्रांसलेट कर पाएंगे, जिससे उनका कंटेंट अलग-अलग राज्यों और कल्चर्स तक आसानी से पहुंच सकेगा. कंपनी के अनुसार, ये टूल क्रिएटर की असली आवाज और अंदाज को बनाए रखते हुए ट्रांसलेशन करता है.

Instagram Edits में मिलेंगे Indian Fonts

Instagram अब अपने एडिटिंग टूल्स में भारतीय भाषाओं के नए फॉन्ट भी ला रहा है. जल्दी ही यूजर्स को देवनागरी, बंगाली और असमिया जैसी स्क्रिप्ट्स में ऑप्शन मिलेंगे, जिससे वे अपने कैप्शन और स्क्रीन टेक्स्ट को हिंदी, मराठी, बंगाली और असमिया में स्टाइल कर सकेंगे.

जैसे ही ये नए फॉन्ट्स उपलब्ध होंगे, एडिटिंग टाइमलाइन के टेक्स्ट सेक्शन में दिखाई देंगे. अगर यूजर का डिवाइस पहले से इन भाषाओं में सेट है, तो ये फॉन्ट्स डिफॉल्ट रूप से पहले दिखाई देंगे. वरना, यूजर अपनी भाषा प्रेफरेंस के हिसाब से फॉन्ट फिल्टर कर सकता है. कंपनी के अनुसार, ये अपडेट पहले एंड्रॉयड पर आने वाले दिनों में शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: ChatGPT Voice Mode अब मेन चैट में, नया अपडेट लॉन्च, बातचीत होगी आसान