Indigo Crisis पर हर्ष गोयनका का तंज : ऑटोरिक्शा में उड़ान, देरी-बवाल से आजादी!
Indigo Viral Harsh Goenka Auto Rickshaw Plane: हर्ष गोयनका ने शेयर किया वायरल वीडियो. इंडिगो की देरी पर तंज कसते 'फ्लाइंग ऑटोरिक्शा'. कोई डिले नहीं, सस्ता किराया! सोशल पर हजारों लाइक्स
Indigo Viral Harsh Goenka Auto Rickshaw Plane: सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने वाला एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस का ‘नया विमान’ सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है. आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इसे शेयर कर तंज कसा कि ये फ्लीट न देरी करता है, न विवाद, और किराया भी किफायती. व्यंग्य से भरा ये पोस्ट एयरलाइन की हालिया परेशानियों पर सीधा प्रहार है, जो लाखों व्यूज बटोर चुका है.
अनोखा ‘विमान’ जो सड़क पर उड़ता है
ये कोई हवाई जहाज नहीं, बल्कि एक कस्टमाइज्ड ऑटो-रिक्शा है, जिसे इंडिगो के विमान की शक्ल दी गई है. नीले रंग की बॉडी पर विंग्स, इंजन और नोज का डिजाइन चिपकाया गया, ताकि ये ‘उड़ते हुए’ लगे. ड्राइवर सीट पर बैठा शख्स हंसते हुए वीडियो में दिखता है, जबकि आसपास की भीड़ इसे देखकर हैरान. राजस्थान के किसी गली-कूचे में शूट हुआ ये वीडियो, लोकल क्रिएटिविटी का कमाल दिखाता है, जो बड़े ब्रांड को चिढ़ाने का मजेदार तरीका अपनाता है.
IndiGo’s new fleet: no delays, no diversions…. and very reasonable 😃 pic.twitter.com/llHqkloH6T
— Harsh Goenka (@hvgoenka) December 9, 2025
गोयनका का तीखा व्यंग्य, एयरलाइन पर चोट
हर्ष गोयनका, जो बिजनेस जगत के दिग्गज हैं, ने कैप्शन में लिखा- ‘इंडिगो का नया फ्लीट: कोई देरी नहीं, कोई डायवर्जन नहीं… और बहुत किफायती!’. ये पोस्ट हाल ही में इंडिगो की उड़ानों में हो रही देरी, कैंसिलेशन और सर्विस शिकायतों का आईना है. 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों रीपोस्ट्स के साथ, ये व्यंग्य सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा, जहां यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं कि अब तो ‘ग्राउंडेडफ्लाइट्स’ की जरूरत ही नहीं.
सोशल मीडिया पर मजे की बौछार
ट्विटर (अब एक्स) पर यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. कोई कह रहा कि किराया 2 रुपये बेसिक, 10 रुपये सीट के लिए, तो कोई चुटकी ले रहा कि ‘क्लब से भागने वालों के लिए परफेक्ट’. एक यूजर ने तो लिखा, ‘सीधा न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेंटर उड़ान!’. ये वीडियो न सिर्फ हंसाता है, बल्कि आम आदमी की नजर से कॉर्पोरेट गड़बड़ियों पर तंज भी कसताहै. वायरल होने से लोकल आर्टिस्ट की क्राफ्टिंग स्किल्स भी सुर्खियों में आ गईं.
क्या कहती है ये वायरल क्रेज?
ये पोस्ट बताता है कि सोशल मीडिया कैसे ब्रांड्स की कमियों को मजाक में बदल देता है. इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइन के लिए ये सबक है कि सर्विस सुधारें, वरना ‘ग्राउंडट्रांसपोर्ट’ ही असली ‘फ्लाइंग’ साबित हो जाएगा. भविष्य में ऐसे क्रिएटिव वीडियोज और ज्यादा देखने को मिल सकते हैं, जो टेक और ट्रांसपोर्ट को हल्के-फुल्के अंदाज में जोड़ें.
Huawei Maextro S800: चीन की लक्जरी EV ने यूरोप को दी चुनौती, Harsh Goenka बोले- Quite Fabulous
