Immersion Rod Safety Tips: इमर्शन रॉड यूज करते समय कई लोग करते हैं ये 5 गलतियां, आप जान लें सही तरीका

Immersion Rod Safety Tips: सर्दियों में इमर्शन रॉड आज भी काम आते हैं, लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर खतरा बढ़ जाता है. पानी गरम करते समय ध्यान रखना, वायरिंग ठीक है या नहीं ये चेक करना, हाथ सूखे रखना और गीले सॉकेट से दूर रहना ये सब चीजें इसे सेफ बनाती हैं. आइए जानते हैं वो 5 गलतियां जो लोग अक्सर इमर्शन रॉड इस्तेमाल करते समय करते हैं.

By Ankit Anand | November 22, 2025 11:49 AM

Immersion Rod Safety Tips: सर्दियों के मौसम में इमर्शन रॉड ज्यादातर घरों की रोज की जरूरत बन जाते हैं, खासकर वहां जहां पानी जल्दी और कम खर्च में गर्म करना होता है. इस्तेमाल करना भले ही आसान लगे, लेकिन गलत तरीके से यूज किए जाने पर खतरा बढ़ सकता है, जैसे बिजली का ज्यादा बिल आना, रॉड खराब होना या सेफ्टी से जुड़ी दिक्कतें.

बहुत लोग इन्हें इस्तेमाल तो करते हैं, पर सही तरीका और जरूरी सावधानियां नहीं जानते. ज्यादातर गलतियां लापरवाही या जानकारी की कमी की वजह से होती हैं. इसी वजह से ये समझना जरूरी है कि आमतौर पर कौन-कौन सी गलतियां होती हैं और उन्हें कैसे रोका जा सकता है. आइए जानते हैं.

खाली बाल्टी में इमर्शन रॉड डालना

ये आदत लोगों की सबसे आम गलती है. इमर्शन रॉड को खाली बाल्टी में डालकर स्विच ऑन कर देना. बिजली और सूखा हीटिंग एलिमेंट कभी साथ नहीं चलते. चालू होते ही रॉड तुरंत गर्म होने लगता है और अगर वो पानी में पूरा डूबा नहीं हो तो कुछ ही सेकंड में जल सकता है. कुछ लोग पहले रॉड को सॉकेट में लगाते हैं और फिर बाल्टी में पानी भरते हैं. ये तरीका बहुत खतरनाक है. इससे हीटिंग एलिमेंट फट सकता है या चिंगारी तक निकल सकती है. सही तरीका ये है कि पहले बाल्टी में पानी भरें, फिर रॉड को अंदर रखें.

मेटल की बाल्टी में इमर्शन रॉड यूज करना 

पानी गर्म करने के लिए मेटल की बाल्टी का इस्तेमाल आज भी कई लोग करते हैं, क्योंकि वो मजबूत होती है. लेकिन स्टील की बाल्टी में इमर्शन रॉड चलाना बड़ा खतरा पैदा कर सकता है. मेटल बिजली का कंडक्टर होता है, इसलिए करंट का जरा-सा भी रिसाव पूरे बर्तन में फैल सकता है और झटका लग सकता है. इसलिए हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल ही बेहतर माना जाता है, क्योंकि वो बिजली को नहीं चलाती.

चलते हुए रॉड के दौरान पानी छुना

एक और आम गलती यह होती है कि जब इमर्शन रॉड चल रहा होता है तब लोग हाथ पानी में डालकर चेक करते हैं पानी गर्म हो रहा है या नहीं. ये आदत बेहद खतरनाक है, क्योंकि अगर रॉड की इंसुलेशन में जरा-सी भी खराबी हो या प्लग पॉइंट में नमी हो तो जोर का झटका लग सकता है. हमेशा रॉड को बंद करें, प्लग निकालें और कुछ सेकंड रुककर ही पानी को हाथ लगाएं.

रॉड को ऑन करके दूसरे काम में लग जाना 

हीटिंग रॉड चालू करके उसे बिना ध्यान दिए छोड़ देना काफी लोगों की आम गलती है. लोग रॉड ऑन करके दूसरे काम करने लगते हैं. इससे पानी ज्यादा गरम हो सकता है, उबल सकता है, और अगर पानी का लेवल नीचे आ जाए तो प्लास्टिक की बाल्टी तक पिघल सकती है. ओवरहीटिंग से रॉड भी खराब हो सकता है. इसलिए रॉड चल रहा हो तो उसके आस-पास ही रहें. अगर लगातार निगरानी नहीं कर सकते, तो अपने फोन में एक रिमाइंडर लगा लें ताकि समय पर लौटकर रॉड बंद कर सकें.

खराब या ढीले सॉकेट यूज करना

इमर्शन रॉड काफी ज्यादा बिजली खींचता है और इसे हमेशा एक मजबूत और ठीक-ठाक सॉकेट की जरूरत होती है. अगर आप इसे पुराने या ढीले सॉकेट में लगाते हैं, तो चिंगारी, ओवरहीटिंग या शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है. फटे हुए तार, टेढ़े पिन या टूटा हुआ प्लग कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Immersion Rod पर क्यों जम जाती है सफेद परत? जान लें इसे साफ करने का बेहद आसान तरीका