Amazon GIF Sale में सस्ते में मिल रहे बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV, मिलेगा थियेटर जैसी पिक्चर और धांसू साउंड क्वालिटी

Amazon Great Indian Festival Sale में बड़ी स्क्रीन वाले Smart TV पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप अपने घर मके हॉल को एक मिनी थियेटर में बदल सकते हैं. यहां हम आपके लिए लाएं हैं सेल में मिलने वाले कुछ बेहतरीन डील्स. जिसमें आपको मिलेगी सिनेमा हॉल जैसी पिक्चर और दीवार थर्रा देने वाली साउंड क्वालिटी.

By Shivani Shah | October 3, 2025 2:33 PM

Amazon Great Indian Festival Sale: अगर आप भी अपने घर के हॉल के लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV लेने की सोच रहे हैं, लेकिन बीच में बजट टांग अड़ा रहा है, तो खुश हो जाइए. क्योंकि, अब आपके स्मार्ट टीवी खरीदने के बीच में बजट तो बिल्कुल नहीं आएगा. दरअसल, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर चल रहे Amazon Great Indian Festival Sale में 55 से लेकर 75 इंच के स्मार्ट टीवी के दाम घट गए हैं. जिससे आप कम पैसे में ही बड़ी स्क्रीन वाली टीवी खरीद सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ ऑप्शंस लेकर आए हैं, जो आपके घर के हॉल के लिए परफेक्ट रहेगा.

VW 55 inch Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

अगर आपको सस्ते में 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदना है, तो फिर VW का 55 inch Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV परफेक्ट रहेगा. अमेजन सेल में इस मॉडल पर 58% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस टीवी को 59,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा अगर आप के पास SBI बैंक का डेबिट कार्ड है, तो आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इस टीवी को 22,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं, अगर आपके पास SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 3,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आपको सिर्फ 21,499 रुपये में ये मॉडल मिल जाएगा. फीचर्स कि बात करें तो, इस में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजोल्यूशन वाली QLED स्क्रीन है. इस टीवी में YouTube, Zee5, JioHotstar आप आराम से देख सकेंगे. Dolby Atmos के साथ 30W का स्पीकर, 3 HDMI पॉर्ट्स और 2 USB पॉर्ट्स दिए गए हैं. इस टीवी में आपको 18 महीने की वारंटी मिलेगी.

अमेजन सेल में 55 इंच स्मार्ट टीवी ऑफर प्राइस

Toshiba 65 inch M550NP Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

अमेजन सेल में Toshiba के 65 इंच स्मार्ट टीवी पर 49% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस स्मार्ट टीवी को 98,999 रुपये की जगह 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर आपके पास SBI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो उस पर भी आपको इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. डेबिट कार्ड पर 3500 रुपये तो वहीं क्रेडिट कार्ड पर आपको 5000 रुपये तक की छूट मिलेगी. जिससे इस टीवी को आप और भी सस्ते में खरीद पाएंगे. इस टीवी पर EMI ऑप्शन भी मिलेगा. ऐसे में 4,167 रुपये 12 महीने की EMI पर आप इसे खरीद सकते हैं. फीचर्स कि बात करें तो Toshiba का ये टीवी Google TV है. आप इस टीवी में आराम से YouTube, Netflix, Prime Video जैसे OTT का मजा ले सकेंगे. इस मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजोल्यूशन वाली QLED स्क्रीन है. Dolby Atmos के साथ 49W वाले 2 दमदार स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें वॉयस कंट्रोल और स्क्रीन शेयरिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इस टीवी में आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी.

अमेजन सेल में 65 इंच स्मार्ट टीवी ऑफर प्राइस

VW 75 inch Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV

अगर आपको 75 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लेना है तो फिर VW 75 inch Pro Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको 4K रेजोल्यूशन वाली QLED स्क्रीन मिलेगी. साथ ही Dolby Audio के साथ 48W स्पीकर आउटपुट मिलेगा. अमेजन सेल में इस टीवी पर 53% तक का डिस्काउंट दे रहा है. जिससे आप इसे 1,14,999 रुपये की जगह 53,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा इस टीवी पर भी आपको SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 3500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इसे 50,499 रुपये में खरीद सकेंगे. इस टीवी पर 18 महीने की वारंटी मिलेगी.

अमेजन सेल में 75 इंच स्मार्ट टीवी ऑफर प्राइस

यह भी पढ़ें: Smart TV के अपडेट को आप भी कर देते हैं नजरअंदाज? जानें इसके फायदे और करने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें: Smart TV खरीदने जा रहे हैं? उससे पहले LED और QLED में फर्क जान लीजिए, जानें कौन-सा रहेगा बेस्ट

यह भी पढ़ें: Smart TV को पहले रिमोट से बंद करना चाहिए या सीधे मेन स्विच से? जानिए आखिर क्या है सही तरीका