profilePicture

EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें? जानिए आसान ऑनलाइन तरीका

How to Update EPF Nominee Online? EPFO के नियमों के अनुसार अब EPF खाताधारकों के लिए नॉमिनी जोड़ना जरूरी है. जानिए कैसे करें ऑनलाइन नॉमिनेशन कुछ ही स्टेप्स में.

By Rajeev Kumar | June 20, 2025 12:16 PM
EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें? जानिए आसान ऑनलाइन तरीका

How to Update EPF Nominee Online?: किसी भी निवेश में नॉमिनी की भूमिका बेहद अहम होती है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि यदि निवेशक का निधन हो जाए तो संबंधित लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच सके. यही कारण है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भी अपने EPF खाताधारकों के लिए नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. यदि नॉमिनी नामित नहीं किया गया हो, तो मृत्यु की स्थिति में परिवारजनों को PF राशि प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि EPF खाते में नॉमिनी को ऑनलाइन कैसे जोड़ा जा सकता है.

EPF खाते में नॉमिनी कैसे जोड़ें, जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया (How to Update EPF Nominee Online)

स्टेप 1: लॉगिन करें

सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं.

फिर अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें.

स्टेप 2: ई-नॉमिनेशन विकल्प चुनें

लॉग-इन करने के बाद, ‘Manage’टैब पर क्लिक करें.

फिर ‘E-Nomination’ विकल्प पर जाएं और ‘EnterNewNomination’ को चुनें.

आपको यह बताना होगा कि आपका परिवार है या नहीं. इसके लिए ‘Yes’ या ‘No’ चुनें.

स्टेप 3: नॉमिनी की जानकारी भरें

नॉमिनी का नाम, संबंध, जन्म तिथि, अन्य जरूरी जानकारी और उनकी फोटो अपलोड करें.

अगर एक से अधिक नॉमिनी हैं, तो अनुपात (जैसे 50-50 या 70-30) निर्धारित करें.

स्टेप 4: E-साइन द्वारा पुष्टि करें

सभी जानकारी भरने के बाद ‘Save’ करें और ‘PendingNominations’ सेक्शन में जाएं.

E-sign विकल्प चुनें- इसके लिए आधार नंबर डालना होगा.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

UPI से अपने आप कट गए पैसे? तुरंत बंद कर दें ये सेटिंग, नहीं तो हर महीने होगा नुकसान

IRCTC Aadhaar Link Process: 1 जुलाई से बदल रहे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानिए आईआरसीटीसी ऐप से कैसे लिंक होगा आधार

Next Article