मोबाइल कवर पर जमा पीलापन साफ करने के लिए अपनाएं ये देसी जुगाड़, दोस्त पूछेंगे नया लिया क्या?
Phone Cover Cleaning Tips: अगर आपका फोन कवर गंदा हो जाए तो उसका इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगता. खासकर जब मोबाइल केस पीला पड़ जाए, तो वह काफी भद्दा दिखने लगता है. ऐसे में हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिनसे आपका केस फिर से साफ और चमकदार हो जाएगा.
Phone Cover Cleaning Tips: फोन को गिरने या टूटने से बचाने के लिए ज्यादातर लोग उस पर कवर या केस का इस्तेमाल करते हैं. कवर लगाने से फोन थोड़ा भारी और मोटा जरूर हो जाता है, लेकिन इससे हाथ से फिसलने की संभावना कम हो जाती है. कुछ लोग ट्रांसपेरेंट कवर पसंद करते हैं, तो कुछ डिजाइनर या रंग-बिरंगे कवर लगाना पसंद करते हैं.
हालांकि, लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर कोई भी कवर गंदा हो जाता है. खासकर ट्रांसपेरेंट कवर पर पीलापन जम जाता है, जिससे वह देखने में काफी खराब लगने लगता है. ऐसे में बार-बार नया कवर खरीदने के बजाय आप उसे घर पर ही उस पीलेपन को साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
मोबाइल के बैक कवर की सफाई के लिए बेकिंग सोडा एक बेहतरीन उपाय है. इसके लिए सबसे पहले पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को बैक कवर पर लगाकर ब्रश से हल्के-हल्के रगड़ें. कुछ मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें और बाद में गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें. धोने के बाद काफी हद तक पीलापन खत्म हो जाएगा.
नींबू और नमक का इस्तेमाल करें
नींबू और नमक की मदद से भी पुराने कवर को चमकदार बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले कवर को निकाल लें. फिर उस पर नींबू का रस निचोड़कर नमक छिड़क लें. इसके बाद हाथों से हल्के-हल्के रगड़ें और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. तय समय बाद इसे पानी से अच्छी तरह धो लें. ऐसा करने से आपके फोन कवर में बैठा पीलापन काफी कम हो जाएगा
विनेगर-बेकिंग सोडा
फोन का कवर साफ करने के लिए आप विनेगर (जिसे सिरका भी कहते हैं) और बेकिंग सोडा का यूज भी कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में दोनों को मिलाकर घोल तैयार कर लें. फिर कवर को इस घोल में लगभग 30 मिनट तक डुबोकर रखें. इसके बाद ब्रश की मदद से अच्छी तरह रगड़कर साफ करें और साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से भी कवर पर बैठा पीलापन काफी कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: कहीं पड़ोसी भी चुपके से तो नहीं यूज कर रहे आपका WiFi? बदल दें ये सेटिंग्स, वरना कछुए की तरह रहेगी स्पीड
यह भी पढ़ें: क्यों नहीं करना चाहिए फोन को 100% चार्ज? जान लीजिए वजह वरना मोबाइल को कहना पड़ेगा अलविदा!
