RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर मिल रहा 3% डिस्काउंट, जानिए कैसे उठा सकते हैं ऑफर का फायदा

RailOne App: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई और फायदेमंद पहल शुरू की है. इसके तहत RailOne ऐप से अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर यात्री 3% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. यह डिस्काउंट उन यात्रियों को मिलेगा, जो टिकट बुकिंग के दौरान UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे डिजिटल पेमेंट ऑप्शंस का इस्तेमाल करेंगे.

By Shivani Shah | January 14, 2026 12:15 PM

RailOne App: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप ऑनलाइन पेमेंट करने पर डिस्काउंट पा सकते हैं. रेलवे ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत RailOne ऐप से अनरिजर्व्ड (Unreserved) टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3% तक की छूट मिलेगी. इस छूट का फायदा यात्रियों को UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करने पर मिलेगा. रेलवे का ये ऑफर 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक वैलिड रहेगा और केवल RailOne ऐप से सीधे बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा.

रेलवे ने यह भी कन्फर्म किया है कि RailOne ऐप पर पहले से मिल रहा वॉलेट कैशबैक ऑफर भी जारी रहेगा. यानी यात्री अपनी सुविधा के अनुसार डिस्काउंट या कैशबैक दोनों में से किसी का फायदा उठा सकते हैं.

RailOne App पर कैसे मिलेगा 3% डिस्काउंट

  • इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में RailOne ऐप डाउनलोड करें.
  • अपने रेलवे अकाउंट से रेलवन ऐप में लॉगिन करें या फिर अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
  • इस दौरान आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डाल कर कन्फर्म कर दें. वेरिफिकेशन होते ही अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
  • अकाउंट एक्टिव होते ही अपनी बेसिक जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर) भरें.
  • इसके बाद जनरल टिकट ऑप्शन पर जाएं और सोर्स, डेस्टिनेशन और यात्रा की तारीख सेलेक्ट कर लें.
  • इसके बाद पेमेंट के लिए UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर 3% छूट के साथ टिकट की कीमत अपने-आप दिखाई देगी.
  • पेमेंट कन्फर्म होते ही टिकट ऐप में जेनरेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC से आधार लिंक नहीं किया, तो नहीं मिलेगी कंफर्म सीट, फटाफट जान लीजिए प्रोसेस