profilePicture

आपका Aadhaar Card असली है या नकली? मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें कैसे करें चेक

Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चूका है. इसका इस्तेमाल हम अपने पहचान प्रमाण के रूप में करते हैं. यह विभिन्न सरकारी कार्यों और बैंकिंग सेवाओं में भी काम आता है. ऐसे में अगर आपको संदेह हो कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान तरीकों की मदद से आप आसानी से असली और नकली आधार में फर्क पहचान सकते हैं.

By Ankit Anand | July 10, 2025 12:28 PM
आपका Aadhaar Card असली है या नकली? मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें कैसे करें चेक

Aadhaar Card: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड आज भारतीय नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है. यह 12 अंकों की एक ऐसी पहचान संख्या है जिसमें हमारा पता, जन्म तिथि और अन्य निजी जानकारियां शामिल रहती हैं. यह दस्तावेज हमारे पहचान प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से लोग विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

लेकिन जैसे-जैसे हर जगहों पर आधार का इस्तेमाल बढ़ा है वैसे ही इसके गलत इस्तेमाल की आशंका भी बढ़ गई है. हाल ही में कई मामलों में नकली आधार कार्ड से धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आई हैं. इसलिए अपने पहचान की चोरी से बचाव के लिए इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करना बेहद जरूरी हो जाता है.

अगर आपके पास भी कहीं नकली आधार कार्ड है तो यह आपके लिए एक मुसीबत का कारण बन सकता है. अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं आपका आधार असली है या नकली. आइए जानते हैं कैसे आप सिर्फ एक वेबसाइट और ऐप की मदद से अपने आधार कार्ड को पहचान सकते हैं कि वह असली है या नकली.

UIDAI की वेबसाइट से चेक करें Aadhaar Card की पहचान

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर पहुंचने के बाद बाईं ओर ऊपर दिए गए “My Aadhaar” सेक्शन में जाएं.
  • इसके बाद “Aadhaar Services” ऑप्शन चुनें. 
  • यहां आपको सबसे पहले “Verify an Aadhaar Number” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • इसके बाद, आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • OTP दर्ज करते ही आधार से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

mAadhaar ऐप से कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले आप mAadhaar ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें. 
  • ऐप ओपन करते ही होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन दिखाई देगा. 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड को स्कैन कर सकते हैं. 
  • स्कैन होते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई देने लगती है.

यदि आधार कार्ड असली हुई तो उसमें दी गई सभी जानकारी UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाएगी. वहीं, नकली कार्ड में मौजूद QR कोड या तो स्कैन नहीं होगा या स्कैन करने पर गलत जानकारी दिखाई दे सकती है.

Aadhaar Card खो गया तो टेंशन न लें, UIDAI की वेबसाइट से दोबारा मिलेगा मिनटों में

PM Kisan Yojana: 18 जुलाई को आएंगे पीएम किसान की 20वीं किस्त? जानें कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका

Next Article