गीजर चलाने से कितना बढ़ेगा बिजली बिल? हर घंटे की खपत का समझें आसान कैलकुलेशन

Geyser Electricity Calculation: आपका गीजर कितनी बिजली खर्च करेगा, ये उसके वॉटेज और आपके यूज करने के तरीके पर डिपेंड करता है. अगर समझदारी से सही मॉडल चुना जाए, तो महीने का बिजली बिल आसानी से कम किया जा सकता है. आइए समझते हैं आखिर गीजर हर घंटे कितनी यूनिट खपत करता है.

By Ankit Anand | November 23, 2025 1:26 PM

Geyser Electricity Calculation: ठंड में अब नहाने के लिए कई घरों में गीजर का यूज किया जाता है. इसके होने से काफी कम समय में पानी झटपट गर्म हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हर घंटे कितना बिजली खाता है? अगर आप गलत वॉटेज या छोटा-बड़ा मॉडल चुन लेते हैं, तो आपका बिजली बिल बढ़ सकता है. वाटर हीटर की बिजली खपत कई चीजों पर डिपेंड करती है जैसे इसकी कैपेसिटी, टेम्परेचर सेटिंग, पानी की क्वालिटी और कितनी देर तक इसे यूज किया जाता है. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके घर में लगा गीजर कितनी बिजली खाता है तो आइए जानते हैं. 

एक घंटे में कितनी यूनिट बिजली खाता है गीजर?

सबसे पहले बात करते हैं गीजर की वॉटेज (Wattage) की तो आमतौर पर 1 लीटर से 25 लीटर तक के गीजर 1500W से 3000W तक की पावर खपत रखते हैं. अब मान लिया जाए कि आपके पास 2000W का गीजर है और वो एक घंटे चलता है, तो वो लगभग 2 यूनिट बिजली खाता है. अगर आपके इलाके की बिजली दर 8 रुपए प्रति यूनिट है, तो सिर्फ एक घंटे का खर्च लगभग 16 रुपए बैठेगा. सर्दी के दिनों में जब गीजर रोजाना 1-2 घंटे चलता है, तो महीने का खर्च आसानी से 500-600 रुपए तक पहुंच सकता है.

इन कारणों से भी बढ़ती है खपत

आपको बता दें कि असल खपत सिर्फ वॉटेज से तय नहीं होती. गीजर कितनी जल्दी पानी गर्म करता है, यह भी मायने रखता है. उदाहरण के लिए, स्टोरेज गीजर पानी को लंबे समय तक गर्म रखता है, इसलिए उसे बार-बार ऑन-ऑफ करने पर ज्यादा बिजली लगती है. वहीं इंस्टेंट गीजर कम समय में पानी गर्म कर देता है और छोटे परिवारों के लिए बिजली बचाने में बेहतर रहता है.

इसके अलावा, टेम्परेचर सेटिंग भी डिपेंड करता है. अगर आप गीजर को 75-80°C पर रखते हैं, तो यह 55-60°C की तुलना में ज्यादा बिजली खाता है. इसलिए हमेशा मध्यम टेम्परेचर सेटिंग पर ही पानी गर्म करें.

पानी की क्वालिटी भी बिजली की खपत पर असर डालती है. हार्ड वॉटर वाले इलाकों में गीजर में स्केलिंग जल्दी जमती है, जिससे हीटिंग क्षमता कम हो जाती है और पावर खपत बढ़ जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि नियमित डीस्केलिंग करते रहें.

यह भी पढ़ें: Geyser Maintenance Tips: गीजर इस्तेमाल करते हैं तो जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना कुछ ही समय में हो जाएगा खराब

यह भी पढ़ें: Geyser Power Saving Tips: ठंड में आपका गीजर बढ़ा रहा बिजली बिल? ये स्मार्ट हैक्स जानने के बाद आपके भी बचेंगे पैसे