फोन Silent पर हो या चोरी हो जाए, Google Find My Device फीचर मिनटों में लगाएगा पता, जानें कैसे करता है काम

Google Find My Device: अक्सर ऐसा होता है कि हम अपना फोन साइलेंट पर रख कर कहीं भूल जाते हैं या चोरी हो जाता है. ऐसे में अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्यूंकि गूगल का Find My Device फीचर आपके बहुत काम आ सकता है. इसकी मदद से आप फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Ankit Anand | September 20, 2025 2:05 PM

Google Find My Device: आज के समय समय में फोन हमारा कितना जरूरी हिस्सा बन चूका है ये बात हम अच्छे से जानते हैं. ये अब सिर्फ एक जगह से दूसरे जगह बात करने वाला डिवाइस नहीं रहा. इसकी मदद से बिल पेमेंट, बैंकिंग, ऑनलाइन ऑर्डर जैसे जटिल काम मिनटों में ही जाते हैं. ऐसे में अगर एक पल के लिए भी हमारा फोन कहीं छूट जाए, खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या होगा. असल में डर फोन खोने से ज्यादा इसमें मौजूद हमारे प्राइवेट डेटा की सेफ्टी का होता है.

लेकिन टेंशन की बात नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Google के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे जिसकी मदद से आप अपने फोन का पता आसानी से लगा सकते हैं अगर चाहे ये Silent Mode पर ही क्यों न हो. आइए जानते हैं.

क्या है Google Find My Device?

गूगल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक कमाल का टूल पेश करता है, जिसका नाम है Google Find My Device. इसकी मदद से आप अपना फोन आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. इस फीचर की खास बात ये है कि अगर आपका फोन साइलेंट पर भी होगा, तब भी ये तेज आवाज में घंटी बजा देगा. इसके अलावा आप चाहें तो दूर बैठे-बैठे अपने फोन को आसानी से लॉक भी कर सकते हैं. यानी ये फीचर फोन की लोकेशन बताने से लेकर उसे सेफ रखने तक हर चीज में काम आता है.

कैसे काम करता है Google Find My Device? 

अगर आपका फोन गुम हो गया है या चोरी हो गया है टेंशन की बात नहीं है. अपने फोन का पता लगाने के लिए आपको किसी भी दूसरे मोबाइल या लैपटॉप पर Google Find My Device की वेबसाइट पर जाना होगा. आपको उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा जो आपके खोए हुए फोन में इस्तेमाल हो रहा था. इसके बाद स्क्रीन पर तुरंत आपके फोन की लोकेशन आपको दिखाई देने लगेगी.

Silent Mode पर भी मिलेगा फोन

अगर फोन खोने के समय Silent या Vibration Mode में था, तब भी कोई दिक्कत नहीं है. इसमें आपको एक Play Sound वाला ऑप्शन मिलता है. जैसे ही आप इसे चुनते हैं, आपका फोन 5 मिनट तक जोर-जोर से बजना शुरू हो जाएगा. इससे चाहे फोन कहीं भी रखा हो, आपको आसानी से मिल जाएगा. 

Lock फीचर का करें यूज 

गूगल का यह फीचर बड़ा काम का है. इसकी मदद से आप दूर बैठे ही अपने फोन को लॉक कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो स्क्रीन पर कोई मैसेज भी लिख सकते हैं और साथ में अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी दिखा सकते हैं. ऐसे में अगर फोन किसी ईमानदार इंसान को मिलता है तो वह आपको कॉल करके मोबाइल वापस करने में मदद कर सकता है.

 इन बातों का रखें ध्यान

  • अपने फोन में हमेशा गूगल अकाउंट को लॉगिन रखें.
  • Find My Device वाला फीचर ऑन कर दें.
  • लोकेशन सर्विस हमेशा ऑन रखें.
  • समय-समय पर अपने जरूरी डेटा का क्लाउड में बैकअप लेते रहें.

यह भी पढ़ें: कहीं कोई और तो नहीं घुसकर बैठा है आपके Google अकाउंट में? बस एक क्लिक में ऐसे लगाएं पता

यह भी पढ़ें: क्या आप भी नहीं करते अपने स्मार्टफोन को अपडेट? इन 5 वजहों से सालों-साल चलने वाला फोन छोड़ देगा साथ