2 Mahindra Scorpio SUV जितना महंगा है यह Smart TV, कीमत और फीचर्स जान रह जाएंगे भौंचक्के
Smart TV Price: चाइनीज टेक कंपनी Hisense ने अपनी नई UX ULED RGB MiniLED सीरीज में एडवांस फीचर्स वाले दो शानदार स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं. जिनकी कीमत सुन हर कोई हैरान है. इन स्मार्ट टीवी में कंपनी कई सारे दमदार फीचर्स भी दिए हैं. बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी से दीवार थर्राने वाली साउंड क्वालिटी इस टीवी में मिलेगी. यहां जानिए इसकी कीमत और फीचर्स.
Hisense Smart TV Price: मार्केट में आज कल बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में चाइनीज टेक कंपनी Hisense ने भी भारत में अपने एडवांस फीचर्स वाले Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने 100 इंच और 116 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज वाले दो दमदार मॉडल लॉन्च किये हैं. इन स्मार्ट टीवी में जितने दमदार फीचर्स दिए गए हैं, कंपनी ने उतनी ही दमदार कीमत भी रखी है. Hisense के इन स्मार्ट टीवी की कीमत हर किसी के होश उड़ा रही है. जी हां, कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमत इतनी रखी है कि आप उस कीमत में Mahindra Scorpio SUV खरीद सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी की क्या है कीमत और ऐसा क्या है इसमें खास.
Hisense Smart TV की कीमत कितनी है? | Hisense Smart TV Price
Hisense कंपनी ने Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज में दो Smart TV लॉन्च किये हैं. जिसमें 100 इंच और 116 इंच की स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी शामिल है. इनकी कीमत कि बात करें तो 100 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 9,99,999 रुपये है तो वहीं 116 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 29,99,999 रुपये है. जी हां, 29 लाख रुपये जिसमें आप Mahindra Scorpio SUV के 2 टॉप मॉडल को खरीद सकते हैं. कंपनी के ये दोनों मॉडल्स ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि, सेल कब शुरू होगी इस बात कि जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है.
Hisense Smart TV डिस्प्ले कैसा है? | Hisense Smart TV Display
Hisense के UX ULED TV सीरीज के Smart TV की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें RGB-MiniLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. हजारों डिमिंग जोन में लाल, हरे और नीले LED का यूज किया गया है. इस सीरीज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सेटअप 95% BT.2020 कलर स्पेस और 8000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. यह 3×26-बिट कंट्रोल, पावर-एफिशिएंट ब्राइटनेस और लो ब्लू लाइट डिमिंग ऑफर करता है, जो आंखों के लिए बेहतर होता है.
Hisense का UX ULED RGB-MiniLED सीरीज पैनटोन एक्यूरेसी के साथ 3D कलर मास्टर प्रो को सपोर्ट करता है. स्मूथ और विविड प्लेबैक के लिए इस सीरीज में MEMC (Motion Estimation and Motion Compensation) भी उपलब्ध है. यह HDR10+, डॉल्बी विज़न IQ और IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है. साथ ही एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग के साथ यह यूजर्स को आरामदायक व्यूइंग ऑफर करेगा. वहीं, यह सीरीज हाई-व्यू AI इंजन X पर काम करेगी, जो रियल टाइम में पिक्चर, साउंड और बिजली की खपत को एडजस्ट करता है. सिस्टम में चिपसेट, H7 पिक्चर क्वालिटी प्रोसेसर और क्लेरिटी में सुधार के लिए 2-TOPS NPU द्वारा सपोर्टेड है.
Hisense Smart TV ऑडियो क्वालिटी | Hisense Smart TV Audio
Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज में 6.2.2 चैनल CineStage X सराउंड सिस्टम दिया गया है, जो Devialet के साथ मिलकर तैयार किया गया है. सिस्टम में टॉप-फायरिंग स्पीकर, एक बिल्ट इन सबवूफर दिया गया है, जो हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए WiSA SoundSend and eARC को सपोर्ट करता है.
गेमिंग फीचर्स
गेमिंग के लिए, इस सीरीज में 165Hz गेम मोड अल्ट्रा, AMD फ्री सिंक प्रीमियम प्रो और VRR (Variable Refresh Rate) की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इस सीरीज में गेम बार भी दिया गया है, जो रियल टाइम परफॉर्मेंस को मॉनिटरिंग, गेमिंग सेटिंग्स और कंट्रोल ऑफर करता है.
स्मार्ट फीचर्स और OS
Hisense UX सीरीज कंपनी के VIDAA स्मार्ट OS पर चलती है. यह हिंदी के साथ-साथ 28 भाषाओं को सपोर्ट करता है और कंपनी इसमें 8 साल तक के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देगी. सीरीज सोलर पावर्ड, USB-C रिचार्जेबल रिमोट के साथ आती है.
Smart TV खरीदने जा रहे हैं? उससे पहले LED और QLED में फर्क जान लीजिए, जानें कौन-सा रहेगा बेस्ट
