Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes, Images, Status: “जय कन्हैया लाल की…” इन संदेशों के साथ अपनों को दें कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes, Images, Status: आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में आप भी आज कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यारे संदेश.

By Shivani Shah | August 16, 2025 3:49 PM

Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes, Images, Status in Hindi: आज पूरे भारत में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. आज के दिन कई कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सकारात्मकता और आनंद भरते हैं. इसके साथ ही मध्य रात्री में लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं. वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई विदेशों में भी मनाया जाता है. क्योंकि, कृष्ण जन्माष्टमी प्रेम, भक्ति और आनंद का प्रतीक है. ऐसे में कृष्ण जन्माष्टमी पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इस खास दिन पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं.

Happy krishna janmashtami 2025

Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes in Hindi

  • कन्हैया की बंसी की मधुर तान,

माखन-मिश्री का मीठा स्वाद

और राधा-कृष्ण का अमिट प्रेम

यही है जन्माष्टमी का असली रंग

आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • “जय कन्हैया लाल की!

भगवान श्रीकृष्ण आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करें।

शुभ जन्माष्टमी 2025!”

Happy krishna janmashtami 2025 wishes
  • “राधा के कृष्णा, माखन के चोर, गोकुल के रंजन, मुरली मनोहर

आपके जीवन को भर दें खुशियों के रंग.

जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं.

  • “कृष्ण की मुरली की तान सुनें,

गोकुल में आनंद ही आनंद गूंजे,

आपके जीवन में भी वही खुशियां भर जाएं.

Happy Janmashtami 2025!”

  • “जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,

भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आपके घर में

हमेशा प्रेम, आनंद और समृद्धि बनी रहे।

जय श्री कृष्णा!”

Happy janmashtami 2025
  • नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!

सारे जग में गूंजे बंसी की मधुर तान,

आपके जीवन में श्रीकृष्ण लाएं सुख और शांति का वरदान.

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • “कन्हैया की माखन चोरी, राधा संग उनकी जोड़ी,

गोकुल में गूंजे मुरली की धुन,

आपके जीवन में बरसे ढेरों खुशियां और धूप-छांव का संगम.

Happy Janmashtami 2025!

Happy janmashtami 2025
  • “जन्माष्टमी का पावन दिन लाए आपके जीवन में

नए उत्साह और असीम ऊर्जा,

जय श्री कृष्णा!”

“जहां-जहां श्रीकृष्ण का नाम है,

वहां-वहां सुख-शांति और धाम है,

आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Happy krishna janmashtami 2025
  • “गोकुल का नंदलाल, वृंदावन का श्याम,

आपके जीवन में भर दे आनंद और प्रेम का धाम.

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.

  • “हाथों में मुरली, माथे पर बंसी,

दिल में राधा, मन में काशी,

जय श्री कृष्णा!

Happy Janmashtami 2025.”

Happy Krishna Janmashtami Status for Instagram

  • जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब श्रीकृष्ण अवतार लेकर अधर्म का नाश करते हैं.
  • जिसका कोई नहीं, उसका भी कान्हा है, वही सबका रखवाला है.
  • मुरली की मधुर तान ही बताती है कि प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं.
  • श्रीकृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति और निष्काम कर्म ही जीवन का उद्देश्य है.
  • हर संकट में जो हिम्मत न हारें, वही सच्चा अर्जुन कहलाता है.
Krishna janmashtami status

Happy Krishna Janmashtami WhatsApp, Facebook Status

  • कृष्ण कहते हैं – जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ, जो हो रहा है वह भी अच्छे के लिए हो रहा है और जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा.
  • प्रेम ही श्रीकृष्ण का सबसे बड़ा संदेश है – राधा बिना कृष्ण अधूरे हैं.
  • गोकुल के नटखट नंदलाल से सीखें कि जीवन में मुस्कुराना सबसे बड़ी साधना है.
  • जहां भक्ति है, वहां श्रीकृष्ण हैं; जहां श्रीकृष्ण हैं, वहां सच्चा आनंद है.
  • जीवन की हर उलझन का समाधान श्रीकृष्ण की गीता में छुपा है.

AI Janmashtami Mehndi Design: 5 मिनट में हाथों पर लगाएं कान्हा वाली मेहंदी डिजाइन, हाथ दिखेंगे खूबसूरत

Krishna Janmashtami 2025 Mantra Jaap: जन्माष्टमी पर करें ये शक्तिशाली मंत्र जाप, हर संकट होगा समाप्त