Happy Dhanteras 2025 Wishes, Images, Status: धनतेरस पर अपनों को दें धन-समृद्धि का आशीर्वाद, इन खास शुभकामनाओं के साथ

Happy Dhanteras Wishes 2025: इस धनतेरस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें प्यार भरे और खास अंदाज में धनतेरस की शुभकामनाएं. यहां हम आपके लिए कुछ शुभकामना संदेश और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए इमेज और स्टेटस लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

By Shivani Shah | October 18, 2025 6:04 AM

Happy Dhanteras 2025 Wishes: आज धनतेरस है और आज से दिवाली त्योहार की शुरुआत हो गई है. धनतेरस का दिन काफी शुभ माना जाता है. आज का दिन खास धन की देवी देवी लक्ष्मी, भगवान कुबेर देवता और स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि की पूजा को समर्पित है. माना जाता है कि आज के दिन सोना-चांदी या बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि, वैभव और यश की कमी नहीं होती. ऐसे में इस शुभ दिन पर लोग अपनों को धनतेरस की खास शुभकामनाएं भेजते हैं और अपने सोशल मीडिया पर भी स्टेटस और इमेज शेयर करते हैं. अगर आप भी धनतेरस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को धनतेरस की खास शुभकामना भेजना चाहते हैं, या फिर अपने व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर स्टेटस और इमेज शेयर करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं खास शुभकामना संदेश, इमेज और स्टेटस. जिन्हें आप अपने खास लोगों को भेज सकते हैं और सोशल मीडिया पर भी लगा सकते हैं.

धनतेरस की शुभकामनाएं

धनतेरस की शुभकामनाएं | Happy Dhanteras Wishes in Hindi

  • धन की वर्षा होती रहे,

सुख-संपत्ति आपके घर आती रहे,

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा आपके साथ बना रहे.

आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • दीप जलें हजारों, रोशनी हो अपार,

आपके घर सुख-समृद्धि का बसेरा हो इस बार

लक्ष्मी जी पधारें आपके घर-द्वार,

शुभ धनतेरस…

  • सोने-चांदी की चमक हो,

धन की बरसात हो,

खुशियों से भरा आपका घर-द्वार हो.

आपको और आपके परिवार को धनतेरस मुबारक

  • घर में हो धन की बरसात,

जीवन में हो खुशियां अपार

लक्ष्मी जी का हो आपके यहां वास,

सभी कामना करें आपकी स्वीकार

शुभ धनतेरस…

धनतेरस की शुभकामनाएं
  • धन की देवी आए आपके द्वार,

दे जाएं खुशियां अपार,

मिटे आपके जीवन का हर अंधकार

मुबारक हो धनतेरस का त्योहार.

  • हर पल हो धन की वर्षा,

हर दिन हो खुशियों का त्योहार,

इस धनतेरस यही दुआ है मेरी

सुखमय हो आपका संसार…

  • झिलमिल दीपों से सजे आपके आंगन,

धन-धान्य से भरे आपके भंडार

मां लक्ष्मी स्वयं विराजें आपके द्वार

ये धनतेरस लाए खुशियां हजार

शुभ धनतेरस…

धनतेरस की शुभकामनाएं

धनतेरस स्टेटस | Happy Dhanteras Status for Instagram, WhatsApp, Facebook (Hindi)

  • दीप जलाओ, दिल को सजाओ, इस धनतेरस हर दुख को मिटाओ. हैप्पी धनतेरस.
  • आपको रोशनी, खुशी और समृद्धि से भरे धनतेरस की शुभकामनाएं. देवी लक्ष्मी आपके घर को अनंत खुशियों से भर दें.
  • इस धनतेरस समृद्धि आपके दरवाजे पर दस्तक दे और खुशियां हमेशा बनी रहें. हैप्पी धनतेरस.
  • धनतेरस आपके लिए भर-भर कर खुशियां और अनंत सौभाग्य लाए. हैप्पी धनतेरस.
धनतेरस की शुभकामनाएं
  • इस धनतेरस आपके जीवन में आए सुख, शांति और समृद्धि के रंग…हैप्पी धनतेरस.
  • दीपक की रोशनी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, सुख-समृद्धि से भरा हो आपका परिवार. हैप्पी धनतेरस.
  • धन-समृद्धि और सुख की बधाई, धनतेरस लाए हर घर में रौशनी. शुभ धनतेरस.
  • खुशियों के दीप जलाइए, कीजिए मां लक्ष्मी का स्वागत. आपको और आपके परिवार को शुभ धनतेरस.

Dhanteras इस बार मनाएं ऑनलाइन, ये 5 ऐप्स बेचते हैं 24K Gold

इस धनतेरस AI रंगोली से सजाइए अपना घर, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग डिजाइन्स, दीयों संग जगमगा जाएगी आपकी दहलीज