Happy Chhath Puja 2025 Wishes, Images, Status: संध्या अर्ध्य के शुभ अवसर पर, अपनों को भेजिए भगवान सूर्य और छठ मां का आशीर्वाद

Happy Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya Wishes, Images, Status: आज छठ के तीसरे दिन डूबते सूरज की पूजा की जाती है. व्रती महिलाएं अपने-अपने संतान लंबी उम्र के लिए भगवान सूर्य और छठी मईया से प्रार्थना करती हैं. ऐसे में आज संध्या अर्ध्य के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें छठ पूजा की शुभकामना संदेश.

By Shivani Shah | October 27, 2025 6:25 AM

Happy Chhath Puja 2025 Sandhya Arghya Wishes, Images, Status: छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है, जिसे संध्या अर्ध्य कहा जाता है. यानी की आज डूबते हुए सूरज की पूजा की जाएगी. व्रती महिलाएं आज भगवान सूर्य और माता छठी की पूजा करेंगी. छठ का व्रत माताएं अपने संतान की लंबी आयु, उनकी सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए करती हैं. वहीं, संध्या अर्ध्य के पावन अवसर पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजते हैं और उन्हें भगवान सूर्य और छठी मईया का आशीर्वाद देते हैं. ऐसे में अगर आप आप भी अपने खास लोगों को माता छठी और सूर्य देव के आशीर्वाद के साथ शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए हम कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. इसके अलावा यहां आपके लिए हम व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए कुछ खास इमेज और स्टेटस भी लेकर आए हैं.

छठ पूजा संध्या अर्ध्य की शुभकामनाएं

संध्या अर्ध्य की शुभकामनाएं | Happy Chhath Puja Sandhya Arghya Wishes in Hindi

⦁ डूबते सूरज को अर्घ्य दें,

उगते सूरज से करें नई शुरुआत,

छठ पूजा लाए आपके जीवन में खुशियों की बारात.

छठ पूजा की शुभकामनाएं.

  • सूर्य देव को संध्या अर्घ्य देते हुए,

आपके जीवन से हर अंधकार मिट जाए,

छठी मईया की कृपा से

आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए.

संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं.

छठ पूजा संध्या अर्ध्य की शुभकामनाएं
  • डूबते सूरज को अर्घ्य का संदेश,

छठी मईया करें सबका कल्याण विशेष,

आपका जीवन बने उजाला,

मिले खुशियों का हर उजियाला.

संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.

  • संध्या अर्घ्य के इस पावन अवसर पर,

छठी मईया करें आपकी हर मनोकामना पूर्ण,

घर में आए खुशियों का नूर.

संध्या अर्घ्य की मंगलकामनाएं.

  • संध्या की लालिमा में,

भक्ति की गहराई है,

छठी मईया का आशीर्वाद

हर किसी पर बरसी है.

संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं.

छठ पूजा संध्या अर्ध्य की शुभकामनाएं
  • संध्या अर्घ्य का ये पावन समय,

लेकर आए खुशियों का संगम,

छठी मईया करें सबका जीवन मंगलमय,

संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.

  • संध्या के इस पावन अर्घ्य में,

सूर्य देव आपके जीवन में खुशियां भर दें,

छठी मईया की कृपा से हर मनोकामना पूरी हो,

संध्या अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • डूबते सूरज को अर्घ्य अर्पित करें,

मन में श्रद्धा और विश्वास रखें,

छठी मईया का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे,

संध्या अर्घ्य मंगलमय हो.

छठ पूजा संध्या अर्ध्य की शुभकामनाएं
  • संध्या का अर्घ्य है समर्पण का प्रतीक,

छठी मईया करें हर दुख का परिहार,

भर दें जीवन में सुख और प्यार,

संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.

  • सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण का ये शुभ अवसर,

आपके जीवन में नई ऊर्जा और नई उमंग लाए,

छठ पूजा संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं.

व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए छठ संध्या अर्ध्य शुभकामना स्टेटस | Happy Chhath Puja Sandhya Arghya Status for WhatsApp, Instagram and Facebook (Hindi)

  • संध्या अर्घ्य के पावन क्षणों में, सूर्य देव करें आपके जीवन का हर अंधकार दूर. छठ पूजा संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं.
  • संध्या अर्घ्य की शुभ बेला में, छठी मईया करें आपके जीवन में उजियारा. संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.
  • सूर्य की किरणें करें रोशन हर राह, छठी मईया दें खुशियों की चाह. संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.
  • भक्ति में शक्ति, श्रद्धा में विश्वास, संध्या अर्घ्य लाए हर जीवन में प्रकाश. छठ पूजा की संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं.
  • संध्या अर्घ्य का पावन समय, लेकर आए सुख और समृद्धि का संगम. संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.
छठ पूजा संध्या अर्ध्य की शुभकामनाएं
  • अर्ध्य के जल में झलके आस्था की ज्योति, छठी मईया करें सबकी रक्षा और प्रगति. संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.
  • संध्या अर्घ्य के इस पावन पल में, सूर्य देव करें आपके जीवन में उजाला भर दे. जय छठी मईया.
  • डूबते सूरज को अर्घ्य अर्पित करें, मन में रखें श्रद्धा और विश्वास. छठी मईया करें जीवन में प्रकाश. जय छठी मईया.
  • सूर्य की अंतिम किरण जब जल में झिलमिलाए, मईया छठ की कृपा से जीवन मुस्कुराए. संध्या अर्घ्य की हार्दिक बधाई.
  • छठी मईया का आशीर्वाद मिले अपार, संध्या अर्घ्य का ये पर्व हो शुभ और मंगलकार. जय छठी मईया.

गोइठा से लेकर दउरा तक, छठ पूजा का सामान मंगवाएं ऑनलाइन, जानिए कहां से मिलेगी असली और भरोसेमंद सामग्री

Chhath Puja Kosi Samagri List: छठ पूजा कोसी थाली में क्या रखना जरूरी है, जानें पूरी समाग्री लिस्ट और नियम