27 साल का हुआ Google, जानें कैसे छोटे से गैराज से शुरू हुई इसकी कहानी, खास मौके पर देखें ये स्पेशल डूडल

Google 27th Birthday: गूगल आज अपनी 27वां जन्मदिन मना रहा है. इसकी शुरुआत लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करते वक्त की थी. 4 सितंबर 1998 को इसे एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर रजिस्टर किया गया था. आइए जानते हैं इसे जुड़ी कुछ रोचक बातें.

By Ankit Anand | September 27, 2025 10:27 AM

Happy Birthday Google! आज यानी 27 सितंबर को दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन 27 साल का हो गया है. बीते कई सालों में गूगल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. आज के समय में किसी भी सवाल का जवाब ढूंढना हो तो सबसे पहले दिमाग में आता है- “गूगल कर लो.” आइए इस खास मौके पर जानते हैं कि गूगल की शुरुआत कैसे हुई, इसे किसने बनाया, इसके नाम का असली मतलब क्या है और भी बहुत कुछ.

कैसे हुई Google की शुरुआत? 

गूगल की कहानी 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से शुरू हुई. उस समय लैरी पेज वहां ग्रेजुएट स्कूल जॉइन करने के बारे में सोच रहे थे और सर्गेई ब्रिन, जो पहले से स्टूडेंट थे, उन्हें कैंपस दिखाने के लिए साथ आए. पहली मुलाकात में दोनों की जमकर बहस हुई और किसी बात पर सहमत नहीं हो पाए. लेकिन अगले ही साल दोनों ने मिलकर साथ काम शुरू कर दिया.

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मेनलो पार्क के एक गैराज से सर्च इंजन बनाना शुरू किया, जो वेब पेजेज को उनकी लिंकिंग के आधार पर रैंक करता था. शुरुआत में इसका नाम Backrub रखा गया, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Google कर दिया गया. यह सर्च इंजन जल्दी ही स्टूडेंट्स और इन्वेस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर हो गया.

लैरी और सर्गेई ने 4 सितंबर 1998 को गूगल को एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड कराया. इससे पहले उन्होंने 15 सितंबर 1997 को गूगल का डोमेन खरीद लिया था. लेकिन कंपनी अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाती है क्यूंकि उस दिन उसने रिकॉर्ड संख्या में वेब पेज इंडेक्स किए थे.

जन्मदिन पर खास डूडल

गूगल आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहा है और इस मौके पर उसने सर्च होमपेज पर एक खास डूडल लगाया है. इस बार गूगल ने अपना सबसे पहला लोगो वापसी कर दिखाया है, जिससे लोगों को 1998 में कंपनी की शुरुआत के दिनों की याद तजा हो जाती है.

Google 27th birthday doodle

यह भी पढ़ें: फोन Silent पर हो या चोरी हो जाए, Google Find My Device फीचर मिनटों में लगाएगा पता, जानें कैसे करता है काम