Google Pay लेकर आया नया क्रेडिट कार्ड, UPI से पेमेंट और EMI-कैशबैक का डबल फायदा
Google Pay Credit Card: गूगल पे ने एक्सिस बैंक के साथ नया रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जो यूपीआई से जुड़कर हर ट्रांजैक्शन पर तुरंत कैशबैक देगा. यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Google Pay Credit Card: भारत के डिजिटल पेमेंट बाजार में गूगल पे ने बड़ा दांव खेला है. Axis Bank के साथ मिलकर कंपनी ने RuPay नेटवर्क पर नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सीधे आपके UPI अकाउंट से जुड़ जाएगा और हर पेमेंट पर तुरंत कैशबैक या रिवॉर्ड मिलेगा.
Google Pay Credit Card: तुरंत रिवॉर्ड, बिना इंतजार
जहां आमतौर पर क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड्स बिलिंग साइकिल खत्म होने के बाद मिलते हैं, वहीं गूगल पे का नया कार्ड हर ट्रांजैक्शन पर तुरंत फायदा देगा. कंपनी के सीनियर डायरेक्टर शरत बुलुसु का कहना है कि यूजर एक पेमेंट से कमाए गए रिवॉर्ड को अगले ही पेमेंट में इस्तेमाल कर पाएंगे.
RuPay-UPI मॉडल की बढ़ती ताकत
NPCI द्वारा संचालित RuPay और UPI का कॉम्बिनेशन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. Mastercard और Visa फिलहाल UPI से लिंक नहीं हो सकते, जिससे RuPay को बड़ी बढ़त मिली है. अब गूगल पे का नया कार्ड इस मॉडल को और मजबूत करेगा.
Google Pay Credit Card: पेमेंट ऐप्स में जबरदस्त मुकाबला
UPI से जुड़े क्रेडिट कार्ड्स के बाजार में पहले से ही PhonePe, Paytm, SBI Cards और Cred जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. PhonePe ने HDFC Bank के साथ कार्ड लॉन्च किया था, जबकि Paytm ने Citi और HDFC के साथ साझेदारी की. ऐसे में गूगल पे की एंट्री इस रेस को और तेज कर देगी.
EMI और आसान रीपेमेंट
गूगल पे का नया कार्ड सिर्फ कैशबैक ही नहीं, बल्कि आसान रीपेमेंट का विकल्प भी देता है. यूजर अपने बिल को 6 या 9 महीने की EMI में चुका सकते हैं. कंपनी का कहना है कि भारत में अभी भी बहुत कम लोगों को क्रेडिट की सुविधा मिलती है, और यह कार्ड उस गैप को भरने का काम करेगा.
कैशबैक स्ट्रक्चर
गूगल पे का कार्ड अपने प्लैटफॉर्म पर 5-10% तक कैशबैकदेगा. पार्टनर ऐप्स और वेबसाइट्स पर यह 3-5% तक होगा, जबकि UPI स्कैन-एंड-पे ट्रांजैक्शन पर 1-1.5% तक कैशबैक मिलेगा.
यह भी पढ़ें: YONO 2.0 के साथ GPay, PhonePe को टक्कर देगा SBI, अब बैंकिंग होगी और तेज, आसान और स्मार्ट
यह भी पढ़ें: Google Pay के ये 5 सीक्रेट फीचर्स नहीं जानते होंगे आप, जान गए तो चुटकियों में हो जाएंगे मुश्किल काम
