11 रुपये में 2TB तक स्टोरेज, Google ने दिवाली पर फोड़ दिया बम, अब मन भर क्लिक करें फोटोज

Google One Diwali Offer: अगर आपके फोन में स्पेस फुल हो गया है, तो आपके इस प्रॉबलम का सॉल्यूशन गूगल लेकर आ गई है. Google अपने क्लाउड स्टोरेज Google One के सब्सक्रिप्शन प्लान पर जबरदस्त छूट दे रही है. जिससे आप सस्ते में गूगल स्टोरेज पा सकते हैं.

By Shivani Shah | October 18, 2025 2:49 PM

Google One Diwali Offer: दिवाली पर अच्छे से तैयार होकर अगर अच्छे-अच्छे फोटोज-वीडियोज नहीं कैप्चर किया तो क्या किया. लेकिन इन अच्छे फोटो और वीडियो के लिए मोबाइल में स्पेस भी तो होना जरूरी है. क्योंकि, बिना स्पेस के आप अपने फोटो और वीडियो स्टोर ही नहीं कर सकते. ऐसे में खास आपके लिए Google स्टोरेज का दिवाली ऑफर लेकर आया है. जिसमें गूगल अपने Google One क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन प्लान पर भारी छूट दे रहा है. इस ऑफर के तहत आप 11 रुपये में Google One का क्लाउड स्टोरेज खरीद सकते हैं और फेस्टिवल को फोटो-वीडियो से और भी यादगार बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर लिमिटेड टाइम तक के लिए ही वैलिड है, तो फिर चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.

क्या है Google का Google One दिवाली ऑफर?

गूगल अपने Google One में चार क्लाउड स्टोरेज प्लान ऑप्शन ऑफर करता है. जिसमें Lite प्लान में 30GB, बेसिक प्लान में 100GB, स्टैंडर्ड प्लान में 200GB और प्रीमियम प्लान में 2TB स्टोरेज गूगल अपने यूजर्स को देता है. कीमत की बात करें तो Lite (30 GB) 59 रुपये, Basic (100 GB) 130 रुपये, Standard (200 GB) 210 रुपये और Premium (2 TB) की कीमत 650 रुपये है. लेकिन दिवाली के खास मौके पर गूगल अपने इन प्लान्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है. गूगल ने सभी प्लान्स की कीमत 11 रुपये कर दी है. जिसमें यूजर्स को 11 रुपये में 3 महीने तक का Google का क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है. लेकिन 3 महीने के बाद Google One यूजर्स को वही पुराने वाले प्लान की कीमत देनी होगी. यानी कि प्लान के हिसाब से 59 रुपये, 130 रुपये, 210 रुपये या फिर 650 रुपये हर महीने देने पड़ेंगे.

Google one मंथली प्लान्स पर दिवाली ऑफर

एनुअल मेंबरशिप प्लान्स पर भी मिल रहा Google One दिवाली ऑफर

Google One दिवाली ऑफर एनुअल मेंबरशिप प्लान्स पर भी मिल रहा है. ऐसे में 30GB स्टोरेज वाले लाइट प्लान यूजर्स को 708 रुपये की जगह यह प्लान 479 रुपये में मिलेगा. वहीं, 100GB स्टोरेज वाला बेसिक प्लान 1560 रुपये की जगह 1000 रुपये में, 200GB स्टोरेज वाला स्टैंडर्ड प्लान 2520 रुपये की जगह 1600 रुपये और 2 TB वाला प्रीमियम स्टोरेज प्लान 7800 रुपये की जगह 4,900 रुपये में मिलेगा.

Google one एनुअल प्लान्स पर दिवाली ऑफर

कब तक है Google One दिवाली ऑफर?

Google One दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक ही वैलिड रहेगा. ऐसे में अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्दी करिए. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ऑफर वाली मेंबरशिप के डेडलाइन खत्म होते ही आपको प्लान के पुराने चार्जेस ही देने होंगे.

Google One दिवाली ऑफर कैसे क्लेम करें?

अगर आप भी Google One दिवाली ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो फिर इन स्टेप्स को फॉलो करें.

Google One के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
अपना Google अकाउंट लॉगिन करें.
लॉगिन के बाद स्टोरेज अपग्रेड पेज के ऑप्शन पर जाएं.
आपको जो भी प्लान चाहिए, उसे सेलेक्ट करें.
इसके बाद कार्ड या UPI से पेमेंट कर दें.

Google One दिवाली ऑफर का फायदा कौन-कौन यूजर्स उठा सकते हैं?

Google One दिवाली ऑफर नए और पुराने सभी यूजर्स के लिए है. लेकिन यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2025 तक ही वैलिड है.

AR Rahman और Google Cloud की जोड़ी ला रही AI से चलने वाला मेटाह्यूमन बैंड Secret Mountain

PicSee: दुनिया का पहला एआई फोटो शेयरिंग ऐप लॉन्च, दोस्तों से पाएं अपनी अनदेखी तस्वीरें!