New Year 2026 Google Doodle: आज गूगल डुडल बना रिजॉल्यूशन लिस्ट, क्रिएटिव तरीके से कर रहा नये साल का स्वागत

New Year 2026 Google Doodle: गूगल आज नये क्रिएटिव अंदाज में Google Doodle के जरिए नये साल 2026 का जश्न मना रहा है. गोल्डन कलर्स से सजा गूगल का लोगो आज नये साल के रिजॉल्यूशन को एनिमेटेड तरीके से दिखा रहा है.

By Shivani Shah | January 1, 2026 9:25 AM

New Year 2026 Google Doodle: आज से नया साल नया महीना शुरू हो गया है. हर जगह नये साल 2026 की शुरुआत का जश्न मनाया जा रहा है. सभी अपनों को हैप्पी न्यू ईयर 2026 की बधाई दे रहे हैं और अपनों के साथ आज इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब ऐसे में Google भला कैसे पीछे रहे. आज नये साल के मौके पर गूगल अलग ही अंदाज में अपने डुडल के जरिए नया साल मना रहा है. सबसे खास बात तो कि गूगल हमेशा अपने डुडल के जरिए यूजर्स को पॉजिटिव मैसेज देता आया है. ऐसे में आज नये साल के मौके पर गूगल कई तरह के एनिमेटेड रिजॉल्यूशन (New Year Resolution) दिखा रहा है. इस एनिमेटेड रिजॉल्यूशन में कई चीजें शामिल हैं, आमतौर पर जो लोग नये साल पर रिजॉल्यूशन लेते हैं. जैसे कई लोग पढ़ाई पर फोकस करने, जिम जाने और हेल्दी रहने या किसी शौक को पूरा करने वाले रिजॉल्यूशन लेते हैं.

नयी शुरुआत और नयी उम्मीदों का डुडल

आप जैसे ही गूगल ओपन करेंगे आपको होमपेज पर Google Doodle गोल्डन कलर रंग में नजर आएगा, जो उपलब्धि, पॉजिटिविटी और उम्मीद का प्रतीक है. वहीं, लोगो के बीच में कॉफी कप और एक डायरी पेन के साथ दिखाई देगी, डायरी पर 2026 लिखा हुआ है. कॉफी कप को गूगल ने फ्रेश और एनर्जी से भरे सुबह की तरह दिखाया है, तो वहीं 2026 लिखा लाल डायरी नये साल की प्लानिंग, रिजॉल्यूशन और सपनों को पूरा करने की एक नयी उम्मीद की तरह दिखा रहा है. सबसे खास बात तो जब आप डायरी पर क्लिक करेंगे तो आपको डुडल (डुडल पर क्लिक कर देखें आज का गूगल डुडल) पर कई सारे नये साल के रिजॉल्यूशन दिखेंगे, जिसमें जिम के डंबल से लेकर, कुकिंग और सिलाई-कढ़ाई जैसी एनिमेटेड चीजें शामिल हैं.

आज का डुडल क्यों खास है?

आज का गूगल डुडल इसलिए खास है, क्योंकि नये साल के जश्न के साथ-साथ यह नयी उम्मीद, खुशी और नई शुरुआत का एक खूबसूरत मैसेज भी दे रहा है. गोल्डन रंगों में सजा Google और उसके बीच नये साल के एनिमेटेड रिजॉल्यूशन लोगों में पॉजिटिव एनर्जी और एक नयी शुरुआत की उम्मीद जगा रहा है.

यह भी पढ़ें: Google Maps में आया Gemini AI, अब बस बोलने पर तुरंत मिलेगी रास्ते और आसपास की पूरी जानकारी