15 अगस्त पर गूगल ने बनाया खास Google Doodle, दिखाईं भारत की उपलब्धियां
15 अगस्त के खास मौके पर गूगल ने खास Google Doodle बनाया है. जिसमें 6 आर्ट स्टाइल वाले टाइल पर Google लिखा गया है. इन टाइलों में भारत की उपलब्धियों के बाट्रे में दिखाया गया है.
Google Doodle: आज 15 अगस्त को भारत आजादी का जश्न मना रहा है. ऐसे में Google सर्च इंजन ने देश की विविध उपलब्धियों को समर्पित करते हुए एक विशेष डूडल जारी किया है. इस डूडल में सफल अंतरिक्ष मिशन से लेकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप, क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सम्मान तक सभी को ट्रेडीशनल टाइल आर्ट के जरिए दिखाया गया है.आज के खास गूगल डूडल को बूमरैंग स्टूडियो के आर्टिस्ट मकरंद नारकर और सोनल वसावे द्वारा डिजाइन किया गया है.
गूगल ने आज के खास डूडल को शेयर करते हुए लिखा है कि, यह डूडल भारतीय स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए शेयर किया जा रहा है. आज के ही दिन 15 अगस्त 1947 में भारत ने लगभग दो शताब्दियों के ब्रिटिश शासन के बाद अपनी आजादी हासिल की और आधिकारिक तौर पर एक संप्रभु गणराज्य बन गया. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व प्रमुख हस्तियों ने किया. जिन्होंने सविनय अवज्ञा और अहिंसक विरोध का समर्थन किया. उनके प्रयासों की परिणति दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के जन्म के रूप में हुई.
दे रहा अनेकता में एकता का संदेश
आज के गूगल डूडल को Google ने अलग-अलग आर्ट स्टाइल के टाइल में तैयार किया है. इस ट्रेडीशनल टाइल डिजाइनों के जरिए भारत की विभिन्न कला शैलियों और बनावटों को दिखाया गया है. जिनमें राजस्थान की राजधानी जयपुर की ब्लू पॉटरी और पश्चिम बंगाल से टेरेकोटा नक्खाशी शामिल है. इसके अलावा हर एक टाइल भारत की उपलब्धि दिखा रही है. जिसमें अंतरिक्ष मिशन, विश्व शतरंज खिताब, क्रिकेट और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सम्मान शामिल है. बूमरैंग स्टूडियो के कलाकार मकरंद नारकर और सोनल वासवे द्वारा तैयार किया गया आज का डूडल भारत की स्थानीय कलाओं के साथ-साथ अनेकता में एकता का संदेश भी दे रही है.
गूगल ने पिछले साल भी बनाया था डूडल
पिछले साल 15 अगस्त को भी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर गूगल ने खास डूडल तैयार किया था. जिसमें भारत की वास्तुकला को गूगल ने दिखाया था. जिसे फ्रीलांस आर्टिस्ट वृंदा जवेरी द्वारा तैयार किया गया था. पिछले साल के डूडल में 6 दरवाजे और खिड़कियां थी, जो देश की समृद्ध वास्तुकला को दर्शा रही थी.
Google Flight Deals: अब फ्लाइट टिकट पर होगी हजारों की बचत! जानिए पूरा प्रोसेस
AI की दुनिया में बड़ा धमाका, Google Chrome ब्राउजर के लिए Perplexity ने लगा दी 3 लाख करोड़ की बोली
OpenAI का GPT-5 होगा और भी स्मार्ट: सैम ऑल्टमैन ने किया सुधारों का ऐलान
Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी
