ठंड में बार-बार कर देते हैं फ्रिज बंद? पैसे बचाने के चक्कर में कहीं खराब न हो जाए कंप्रेसर, जानें कैसे करें देख भाल

Fridge Winter Care Tips: सर्दियों में कई लोग सोचते हैं कि फ्रिज कम इस्तेमाल होता है, इसलिए इसे बंद कर देना चाहिए ताकि बिजली बचे. लेकिन फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखना उसके कंप्रेसर को नुकसान पहुंचा सकता है और गैस लीक जैसी दिक्कतें भी शुरू हो सकती हैं.

By Ankit Anand | December 8, 2025 3:01 PM

Fridge Winter Care Tips: सर्दियां शुरू होते ही हमारी कई रोजमर्रा की आदतें और घर के कामकाज अपने आप बदल जाते हैं. कपकपाती ठंड में लोगों के मन में हर साल एक सवाल जरूर आता है कि क्या सर्दियों में फ्रिज बंद कर देना चाहिए या नहीं? ये सवाल इसलिए आता क्यूंकि ठंड के मौसम में ठंडे पानी की जरूरत कम हो जाती है, फल-सब्जियां जल्दी खराब नहीं होते, आइसक्रीम वगैरह भी कम खाई जाती है और फ्रिज का लोड भी काफी घट जाता है.

इसी वजह से कई घरों में लोग सोचते हैं कि सर्दियों में फ्रिज बंद रखने से बिजली बचेगी और मशीन की लाइफ भी बढ़ेगी. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह आम धारणा उल्टा आपके फ्रिज को नुकसान पहुंचा सकती है. हां, आपने सही पढ़ा. आज हम आपको आसान भाषा में बताने वाले हैं कि आखिर ठंड में फ्रिज को चालू रखना क्यों जरूरी है.

सर्दियों में फ्रिज को क्यों बंद नहीं रखना चाहिए?

फ्रिज घर का सबसे जरूरी इलेक्ट्रॉनिक सामान होता है, और इसमें सबसे अहम पार्ट होता है इसका कंप्रेसर. इसका काम ठंडक बनाए रखना और फ्रिज को सही तरीके से चलाना होता है. अगर आप फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखते हैं, तो इसका सीधा असर कंप्रेसर की परफॉर्मेंस पर पड़ता है. कुछ मामलों में गैस लीक होने तक की समस्या हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसकी मरम्मत करवाना काफी महंगा पड़ जाता है और आपकी जेब पर बड़ा बोझ डाल सकता है.

अगर आप सर्दियों में कुछ समय के लिए फ्रिज बंद कर देते हैं ताकि थोड़े पैसे बच सकें, तो देखने में यह अच्छी आदत लग सकती है. लेकिन इससे आपको फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है. सबसे अच्छा तरीका यह है कि फ्रिज को बंद करने की बजाय लो सेटिंग पर चलने दें. इससे उसकी लाइफ भी बढ़ती है और पूरे साल परफॉर्मेंस भी स्टेबल रहती है.

क्या सर्दियों में फ्रिज ज्यादा बिजली खाता है?

फ्रिज को लेकर एक आम गलतफहमी यह भी है कि वह पूरे साल एक जैसा ज्यादा बिजली खपत करता है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. सर्दियों में टेम्परेचर पहले से ही कम होता है, इसलिए फ्रिज का कंप्रेसर ज्यादा मेहनत नहीं करता. इसी वजह से उसकी बिजली खपत अपने-आप कम हो जाती है. अगर आप फ्रिज को सबसे कम कूलिंग लेवल पर सेट कर दें या टेम्परेचर मोड पर चला दें, तो बिजली की बचत और भी ज्यादा हो जाती है.

Winter Mode या Eco Mod इस्तेमाल करें

आजकल कई मॉडर्न फ्रिज में Winter Mode या Eco Mode का ऑप्शन मिलता है. ये मोड बिल्कुल सेफ होते हैं और कम्प्रेसर पर कोई खराब असर नहीं डालते. ठंड के मौसम में आप फ्रिज की कूलिंग को सबसे कम लेवल पर चला सकते हैं, जो आमतौर पर टेम्परेचर सेटिंग में लेवल 1 या 2 होता है.

यह भी पढ़ें: Ice Removing Tips From Freezer: बिना डिफ्रॉस्ट बटन दबाए फ्रीजर में जमी बर्फ को कैसे हटाएं? ये 5 आसान तरीके आएंगे काम