Fridge Cleaning Tips: फ्रिज के रबर सील पर क्यों जम जाती है काली परत? जानें वजहें और साफ करने के आसान तरीके

Fridge Cleaning Tips: अक्सर फ्रिज के रबर सील पर काली गंदगी की परत जम जाती है, जो न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि बदबू की वजह भी बनती है. आइए जानते हैं कि इस जगह पर मैल क्यों जमता है और बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के, आसान घरेलू तरीकों से इसे कैसे साफ किया जा सकता है, ताकि आपका फ्रिज लंबे समय तक साफ-सुथरा और बेहतर हालत में रहे.

By Ankit Anand | December 28, 2025 11:51 AM

Fridge Cleaning Tips: फ्रिज खोलते-बंद करते समय हमारी नजर अक्सर उसकी रबर सील के आसपास जमी काली-सी गंदगी पर पड़ ही जाती है. यह जमा मैल न सिर्फ देखने में खराब लगता है, बल्कि सील की सिलवटों में फंसकर अजीब-सी बदबू भी पैदा कर देता है. अच्छी बात यह है कि फ्रिज की रबर गैस्केट साफ करने के लिए किसी महंगे प्रोडक्ट या मुश्किल तरीके की जरूरत नहीं होती.

अगर आप समझ लें कि इस पतली-सी जगह में गंदगी क्यों जमती है और इसे आसानी से कैसे साफ किया जाए, तो आप अपने फ्रिज को ज्यादा साफ-सुथरा और लंबे समय तक बेहतर हालत में रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

रबर सील पर क्यों जम जाती है काली परत?

फ्रिज के दरवाजे के किनारे लगी डोर सील ठंडी हवा को अंदर रखने और दरवाजे को सही तरीके से बंद रखने का काम करती है. लेकिन इसकी सिलवटों में खाने के छोटे टुकड़े, दूध या सब्जी के छींटे और चिपचिपी गंदगी आसानी से फंस जाती है, जो समय के साथ काली परत का रूप ले लेती है.

जब किचन की गर्म हवा फ्रिज की ठंडी सतह से टकराती है, तो नमी बनने लगती है. यह नमी रबर सील की दरारों में जमा हो जाती है. अगर दरवाजा पूरी तरह बंद न हो या बार-बार खोला जाए, तो यह नमी ज्यादा देर तक बनी रहती है.

रबर सील वैसे भी अक्सर थोड़ी नम रहती है. ऐसी नम जगहों पर फंगस और फफूंदी तेजी से पनपती है, जो धीरे-धीरे काले दाग और गंदी परत में बदल जाती है.

रबर सील पर जमी काली परत को कैसे साफ करें?

सिरके से जमी गंदगी ढीली करें

एक स्प्रे बोतल में नॉर्मल सफेद सिरका भरें और फ्रिज के रबर गैस्केट पर हल्का-हल्का स्प्रे करें. इसे करीब 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि सिरका रबर में जमी गंदगी को ढीला कर सके. इसके बाद गैस्केट को कपड़े से पोंछें. अगर कहीं काले दाग रह जाएं तो उन्हीं जगहों पर दोबारा स्प्रे करके हल्के हाथ से साफ करें. 

बेकिंग सोडा पेस्ट का इस्तेमाल करें 

थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर उसमें पानी मिलाएं, ताकि गाढ़ा पेस्ट बन जाए. इस पेस्ट की हल्की परत गैस्केट पर लगाएं, खासकर उन सिलवटों पर जहां दाग और बदबू ज्यादा रहती है. 10-15 मिनट तक छोड़ दें. फिर किसी नरम ब्रश या पुराने टूथब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें. इसके बाद गीले कपड़े से पेस्ट साफ करें.

नींबू का रस और नमक के घोल से साफ करें

नींबू का रस और थोड़ा सा नमक मिलाकर एक नेचुरल क्लीनर तैयार कर लें. नींबू नेचर में एसिडिक होता है जो जिद्दी दाग हटाने के काम में आता है. इसे फ्रिज की रबर सील पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में ब्रश से हल्के हाथों रगड़ें. इससे जमी काली गंदगी आसानी से साफ हो जाती है.

रबर सील पर दोबारा काली परत जमने से कैसे रोकें?

फ्रिज की रबर सील पर दोबारा काली परत न जमे, इसके लिए कुछ छोटी आदतें अपनाना बेहद जरूरी है. हमेशा यह चेक करें कि फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद हो. हफ्ते में एक बार जरूर गीले कपड़े से सील को साफ करें और सफाई के बाद हल्का सा नारियल तेल लगा दें. नारियल तेल लगाने से नमी कम रहती है और फंगस पनपने का खतरा भी घट जाता है.

यह भी पढ़ें: ठंड में बार-बार कर देते हैं फ्रिज बंद? पैसे बचाने के चक्कर में कहीं खराब न हो जाए कंप्रेसर, जानें कैसे करें देख भाल