Labubu को भूल जाएंगे, जापान का सबसे क्यूट रोबोट मिरुमी इंटरनेट पर मचा रहा धूम

Labubu & Mirumi: जापान का प्यारा रोबोट मिरुमी ( Mirumi ) CES 2025 में पेश हुआ और अब 2026 में इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. टच पर रिएक्ट करने वाला यह ‘हैप्पीनेस एम्बेसडर’ सोशल मीडिया पर वायरल है और जल्द किकस्टार्टर पर प्री-ऑर्डर होगा

By Rajeev Kumar | January 6, 2026 6:59 PM

Mirumi the Labubu of 2026? तकनीक की दुनिया में हर साल कोई न कोई नया गैजेट सुर्खियां बटोरता है. लेकिन इस बार जापान से आया प्यारा-सा रोबोट मिरुमी (Mirumi) सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है. CES 2025 में पेश किया गया यह छोटा-सा फर वाला रोबोट अब 2026 की शुरुआत में लोगों का नया जुनून बन चुका है. इसकी खासियत सिर्फ इसका क्यूट लुक नहीं, बल्कि इंटरैक्टिव फीचर्स हैं जो इसे “हैप्पीनेस एम्बेसडर” बना देते हैं.

जापानी लोककथाओं से प्रेरित डिजाइन

मिरुमी का डिजाइन साधारण नहीं है. इसे जापानी लोककथाओं के रहस्यमयी योकाई (Yokai) जीवों से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. यही वजह है कि इसमें एक रहस्यमय आकर्षण झलकता है. Yukai Engineering के सीईओ शुन्सुकेआओकी ने इसे “खुशी फैलाने वाला साथी” बताया है.

टच पर रिएक्ट करने वाला रोबोट

यह रोबोट सिर्फ सजावट नहीं है. मिरुमी को छूने या थपथपाने पर यह सिर हिलाता है, ऊपर-नीचे होता है और मानो इंसानों की तरह प्रतिक्रिया देता है. इसे बैग या कपड़ों पर क्लिप करके कहीं भी ले जाया जा सकता है. तीन रंगों- गुलाबी, बेज और ग्रे, में उपलब्ध यह रोबोट हर किसी को तुरंत भा जाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल सनसनी

इंस्टाग्राम और अन्य प्लैटफॉर्म पर मिरुमी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. रोमानिया की मशहूर अभिनेत्री और सिंगर लोरा ने इसे अपना “एंटी-स्ट्रेस मेडिसिन” और नया बेस्ट फ्रेंड बताया है. इससे साफ है कि यह रोबोट सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि एक इमोशनल कनेक्शन भी बना रहा है.

किकस्टार्टर पर प्री-ऑर्डर की शुरुआत

21 जनवरी 2026 से मिरुमी का प्री-ऑर्डर किकस्टार्टर पर शुरू हो रहा है. टेक्नोलॉजी प्रेमियों और गैजेट कलेक्टर्स के बीच इसकी डिमांड पहले से ही बढ़ रही है. उम्मीद है कि शुरुआती बैच कुछ ही दिनों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाएगा.

भारत में आने की उम्मीद?

हालांकि दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि मिरुमी भारत में कब उपलब्ध होगा. भारतीय यूजर्स सोशल मीडिया पर लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. अगर यह यहां लॉन्च होता है तो यकीनन यह बच्चों से लेकर युवाओं तक हर किसी का फेवरेट गैजेट बन जाएगा.

यह भी पढ़ें: CES 2026 में Samsung लायी Galaxy Book6 Series, Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स का जबरदस्त डोज