बदल गया घर का एड्रेस, तो अब Aadhaar Card भी कर लें अपडेट, बस करने होंगे ये आसान स्टेप्स फॉलो
Aadhaar Card Address Update Online: अगर आप नये एड्रेस में शिफ्ट हुए हैं, तो फिर आधार कार्ड में भी नये एड्रेस को अपडेट करना जरूरी है. क्योंकि, आधार हमारी पहचान के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. ऐसे में इसमें एक छोटी सी गड़बड़ी हमारे काम को खराब कर सकती है.
Aadhaar Card Address Update Online: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक बन चुका है. बैंक अकाउंट से लेकर मोबाइल सिम तक, सरकारी योजनाओं से लेकर घर के पते के वेरिफिकेशन तक हर जगह Aadhaar Card की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपका पता (Address) बदल गया है, तो उसे अपडेट कराना बेहद जरूरी है. हालांकि, अब अच्छी बात ये है कि आपको आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए आधार केंद्रों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने एड्रेस अपडेट करने के प्रोसेस को पूरी तरह से ऑनलाइन और बेहद आसान बना दिया है. ऐसे में अगर आपको अपने आधार में नया पता अपडेट करना है, तो अब आप घर बैठे बस कुछ मिनट में अपना नया एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में.
क्या है ऑनलाइन आधार अपडेट करने का प्रोसेस?
आप यहां दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना एड्रेस खुद अपडेट कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा.
यहां Login ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना 12-अंकों वाला Aadhaar नंबर डालें.
इसके बाद आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर डालें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP दर्ज करते ही आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
डैशबोर्ड में Update Aadhaar Online या Update Address पर क्लिक करें.
अब आप अपना नया एड्रेस (जैसे घर नंबर, गली, मोहल्ला, शहर, जिला और पिनकोड) दर्ज करें.
इसके बाद एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट्स जैसे बिजली/पानी/गैस बिल, बैंक पासबुक, रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड अपलोड करना होगा.
इसके बाद सभी डिटेल्स ध्यान से चेक कर Submit पर क्लिक कर दें.
आपको एक Update Request Number (URN) मिलेगा, जिससे आप अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.
बस इतना करते ही आपका आधार 30 दिनों के अंदर अपडेट हो जाएगा.
कैसे ट्रैक करें अपडेट स्टेटस?
कुछ दिनों में, UIDAI आपके एड्रेस अपडेट को वेरिफाई कर देता है. UIDAI के अनुसार, 30 से 90 दिन का समय एड्रेस अपडेट करने में लगता है. ऐसे में आप UIDAI के वेबसाइट पर जाकर Check Aadhaar Update Status सेक्शन में जाकर अपने URN नंबर के जरिए स्टेटस देख सकते हैं.
अगर 90 दिनों तक अपडेट नहीं हुआ तो क्या करें?
अगर 90 दिनों तक आपके आधार में नया एड्रेस अपडेट नहीं होता है, तो आप UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप चाहे, तो help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर भी जानकारी ले सकते हैं.
Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
मोबाइल नंबर Aadhaar से लिंक् हो.
एड्रेस अपडेट करने के दौरान वही एड्रेस प्रूफ वाले डॉक्यूमेंट दें, जो UIDAI की लिस्ट में शामिल हैं.
एड्रेस अपडेट में आमतौर पर 30 से 90 दिन लग सकते हैं.
सिर्फ ऑफिशियल UIDAI वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in से ही आधार अपडेट करें.
यह भी पढ़ें: अब पॉकेट में आधार रखने की झंझट खत्म, UIDAI का नया ऐप करेगा हर काम आसान, जानिए इस्तेमाल करने का प्रॉसेस
यह भी पढ़ें: Aadhaar Number पूरा दिखाए बिना सुरक्षित तरीके से शेयर करें आधार कॉपी, यहां जानिए आसान तरीका
