X ने लाखों क्रिएटर्स पर बरसाये डॉलर्स, शेयर किया करोड़ों का ऐड रेवेन्यू

Elon Musk X : एलन मस्क ने साल 2022 में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसे खरीदते ही मस्क ने एक के बाद एक इसमें कई बदलाव किये.

By Rajeev Kumar | May 26, 2024 6:24 PM

Elon Musk X News : दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क को खबरों में रहना अच्छे से आता है. मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बराबर नये बदलाव देखने और सुनने को मिल जाते हैं. एलन मस्क ने साल 2022 में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसे खरीदते ही मस्क ने एक के बाद एक इसमें कई बदलाव किये.

50 मिलियन डॉलर का पेमेंट

एक्स (पूर्व में ट्विटर) को लेकर अब खबर है कि एक्स ने अपने प्लैटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स को मालामाल कर दिया है. एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा है कि एक्स पर विज्ञापन शेयर करने के लिए 1.5 लाख क्रिएटर्स को प्लैटफॉर्म ने 50 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया है.

Elon Musk ने भारत में लॉन्च किया कम्युनिटी नोट्स फीचर, जानिए इससे क्या होगा

लिंडा याकारिनो ने क्या कहा?

कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा है कि एक्स को वीडियो प्लैटफॉर्म बनाने में क्रिएटर्स का सबसे ज्यादा योगदान है. क्रिएटर्स को पैसे देने के पीछे हमारा उद्देश्य दूसरे क्रिएटर्स को एक्स की ओर आकर्षित करना है. बताया जाता है कि जब मस्क ने एक्स (तब ट्विटर) का अधिग्रहण किया, तो उस समय प्लैटफॉर्म पर 3,500 क्रिएटर्स थे. अब यह सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म 600 मिलियन से भी अधिक क्रिएटर्स को विशेष अनुभव देने के लिए आमंत्रित कर रहा है.

यूट्यूब जैसा प्लैटफॉर्म ला रहा एक्स

लिंडा याकारिनो ने पिछले महीने एक्स पर घोषणा की थी कि जल्द ही यूजर्स के लिए एक डेडीकेटेड टीवी ऐप लॉन्च किया जाएगा. यहां यूजर्स हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड कर पाएंगे. यह हू-ब-हू गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब की तरह काम करेगा. एक्स यूजर्स को इन सुविधाओं के अलावा ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पावर्ड सब्जेक्ट और क्रॉस-डिवाइस का एक्सपीरिएंस भी मिलेगा.

Elon Musk का बड़ा ऐलान- एक्स प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को मुफ्त मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, ये है शर्त

एक्स को एवरीथिंग प्लैटफॉर्म बनाएंगे एलन मस्क

आपको बताते चलें कि एक्स को एलन मस्क ऐसा प्लैटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जहां यूजर्स को सोशल नेटवर्किंग से लेकर पेमेंट और वीडियो तक सब कुछ मिल सके. रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में एक्स के 600 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स हैं. इनमें आधे से भी ज्यादा ऐसे हैं जो हर रोज एक्स का इस्तेमाल करते हैं.

Next Article

Exit mobile version